04

यदि आपको शिल्प (पेपरमैशी, कढ़ाई, क्रोशिया, चीजें बनाना, मिट्टी के बर्तन आदि) का शौक है तो आप ऑनलाइन सेलिंग के काम में हाथ आजमा सकती हैं. इसके अलावा कपड़े चुनने, क्या पहने क्या नहीं जैसे स्किल्स भी ऑनलाइन सेलिंग का हिस्सा हैं. सोचिए किस चीज या सेवा को आप बेचना चाहेंगे और क्या आप इसे नियमित रूप से कर पाएंगे. अगर हां तो इस पर पूरी रिसर्च करके तैयार रहिए और अमेजन से लेकर अन्य प्लेटफॉर्म पर सामान या सेवा बेचिए. कीमत आप खुद तय करेंगी. हां जिस प्लेटफॉर्म पर आप बेचेंगी वहां पंजीकरण के बाद हो सकता है कि प्रति सामान बिक्री पर कुछ कमिशन आपको उन्हें देना पड़े. इन सब पर रिसर्च कर लें तभी आगे बढ़ें.