RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान से की भेंट,किसानों को जल्द मिले बीमा राशि ,की मांग* ।

*आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान से की भेंट,किसानों को जल्द मिले बीमा राशि ,की मांग* ।
*दिनेश शर्मा आष्टा हलचल*
आष्टा । हाल ही में मप्र के किसानों के खाते में डाली गई क्लेम की राशि के बाद अब जल्द से जल्द किसानों को बीमा राशि मिले की मांग सहित अन्य मांगों एवं किसानों की समस्याओं के निराकरण करने को लेकर आज आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं,जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओ को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान से भेंट कर उनेह,किसानों के खाते में बीमा राशि डलवाने,व अन्य समस्याओं,मांगो को से अवगत कराया । कृषि मंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने सभी रखी गई मांगो एवं बताई गई समस्याओं को सुना और जल्द निराकरण का आश्वासन दिया । इस अवसर पर बुधनी विधायक रमाकांत भार्गव का भी स्वागत किया
इस अवसर पर जावर,आष्टा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता बाबूलाल पटेल,कल्याणसिंह ठाकुर,खुमानसिंह पटेल,सोनू गुणवान,कृपालसिंह ठाकुर सहित अन्यकार्यकर्ता बड़ी संख्या में साथ थे ।
Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!