RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

आष्टा/ थाना आष्टा पुलिस द्वारा लापता नाबालिग बालिकाओं की दस्तयाबी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में त्वरित एवं सराहनीय कार्यवाही की गई*।

 

*आष्टा/ थाना आष्टा पुलिस द्वारा लापता नाबालिग बालिकाओं की दस्तयाबी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में त्वरित एवं सराहनीय कार्यवाही की गई*।

*दिनेश शर्मा आष्टा हलचल*

 

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले में लापता नाबालिग बच्चों की शीघ्र दस्तयाबी हेतु अभियान के अंतर्गत सभी इकाइयों को दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। इन निर्देशों के अनुपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी निरीक्षक श्री गिरीश दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की गई।

👉 प्रकरण-1
दिनांक 13.08.2025 को फरियादी की रिपोर्ट पर थाना आष्टा में अपराध क्रमांक 394/25, धारा 137(2) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मुखबिर सूचना के आधार पर नाबालिग को बाईपास चौपाटी आष्टा से सकुशल दस्तयाब कर आरोपी रवि भिलाला पिता चंद्रप्रकाश भिलाला (उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम मताना, जिला शाजापुर) को गिरफ्तार किया।

👉 प्रकरण-2
दिनांक 27.06.2025 को फरियादी की रिपोर्ट पर थाना आष्टा में अपराध क्रमांक 315/25, धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। पुलिस दबाव के चलते आरोपी राजू मालवीय पिता चैन सिंह उर्फ नर्बत सिंह मालवीय (उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम रोलाखेड़ी, जिला शाजापुर) ने थाने में आकर समर्पण कर दिया, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

दोनों ही मामलों में नाबालिग बालिकाओं को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया तथा आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय योगदानकर्ता पुलिसकर्मी

निरीक्षक गिरीश दुबे, थाना प्रभारी आष्टा
सउनि प्रेमसिंह ठाकुर
प्रा.आ. 67 दयाराम
आरक्षक 213 संजय चंद्रवंशी
आरक्षक 526 अमन जाटव
सैनिक 269 गजराज वर्मा

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!