*डीआईजी भोपाल रेंज के साथ एसपी सीहोर द्वारा किया गया आष्टा शहर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का निरिक्षण*
*दिनेश शर्मा आष्टा हलचल*
दिनांक 11-08-25 को आयोजित होने वाले शिव पालकी जुलूस एवं स्थानीय इज्तिमा के मद्देनजर डीआईजी भोपाल रेंज के साथ एसपी सीहोर द्वारा जुलूस मार्ग , झाँकियाँ , स्थानीय इज्तिमा कार्यक्रम (जिसमें जिला सीहोर सहित देवास के जमाती शामिल होंगे) के सम्बन्ध में पुलिस व्यवस्थाओं की समीक्षा की | साथ ही थाना आष्टा को माडल थाना बनाये जाने के क्रम में थाना आष्टा का भ्रमण कर सुधार कार्यों का अवलोकन एवं निरिक्षण किया, बाद समस्त व्यवस्थाओं हेतु अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए |
इस अवसर पर ASP सीहोर,SDMआष्टा , SDOP आष्टा, थाना प्रभारी आष्टा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे|