RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

डीआईजी भोपाल रेंज के साथ एसपी सीहोर द्वारा किया गया आष्टा शहर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का निरिक्षण*

*डीआईजी भोपाल रेंज के साथ एसपी सीहोर द्वारा किया गया आष्टा शहर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का निरिक्षण*

*दिनेश शर्मा आष्टा हलचल*

दिनांक 11-08-25 को आयोजित होने वाले शिव पालकी जुलूस एवं स्थानीय इज्तिमा के मद्देनजर डीआईजी भोपाल रेंज के साथ एसपी सीहोर द्वारा जुलूस मार्ग , झाँकियाँ , स्थानीय इज्तिमा कार्यक्रम (जिसमें जिला सीहोर सहित देवास के जमाती शामिल होंगे) के सम्बन्ध में पुलिस व्यवस्थाओं की समीक्षा की | साथ ही थाना आष्टा को माडल थाना बनाये जाने के क्रम में थाना आष्टा का भ्रमण कर सुधार कार्यों का अवलोकन एवं निरिक्षण किया, बाद समस्त व्यवस्थाओं हेतु अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए |

इस अवसर पर ASP सीहोर,SDMआष्टा , SDOP आष्टा, थाना प्रभारी आष्टा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे|

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!