प्रधानमंत्री आवास योजना में अब 1 लाख 80 हजार तक की मिलेगी ब्याज सब्सिडी
*दिनेश शर्मा आष्टा हलचल
आष्टा / सीएमओ विनोदकुमार प्रजापति के नेतृत्व में नगर में लगेंगे शिविर
आष्टा। अपने घर का सपना हर कोई देखता है, लेकिन इसे साकार करना इतना आसान नही होता। आपके इस सपने को साकार करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत अब ब्याज सब्सिडी योजना प्रारंभ की गई है, जिसके माध्यम से पात्र हितग्राही आवास क्रय या निर्माण करने के लिए गृह ऋण पर अधिकतम 1 लाख 80 हजार रूपये तक की ब्याज सब्सिडी प्राप्त कर सकते है।
नवागत मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोदकुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने सपनों का घर बनाना एक महंगा काम है। इस सपने को साकार करने व हर गरीब को अपने सपनों का घर आसानी से मिल सकें, इसके लिए केन्द्र सरकार द्वारा ब्याज सब्सिडी योजना की शुरूआत की है। अब प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी पीएमएवाई-2.0 की ब्याज सब्सिडी योजना आईएसएस के साथ होम लोन चुकाने के लिए आसानी से होम लोन सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। सीएमओ श्री प्रजापति ने बताया कि सोमवार 11 अगस्त से नगर में मौजूद सभी बैंकों से समन्वय स्थापित कर शिविर आयोजित कर नगरवासियों को इस योजना का लाभ दिलाने हेतु निकाय स्तर पर प्रयास किए जाएंगे।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोदकुमार प्रजापति ने योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे परिवार जिनकी अधिकतम वार्षिक आय 9 लाख तक हो वह पात्रता की श्रेणी में आएंगे। वहीं गृह ऋण की अधिकतम राशि 25 लाख रूपये निर्धारित की गई है तथा आवास का अधिकतम मूल्य 35 लाख तक है। बनने वाले आवास का अधिकतम क्षैत्रफल 120 वर्गमीटर रहेगा, वहीं ब्याज सब्सिडी 4 प्रतिशत प्रतिवर्ष के हिसाब से शासन द्वारा निर्धारित की गई है जो 1 लाख 80 हजार रूपये रहेगी।