RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

आष्टा मार्टिनेट विद्यालय में सम्पन्न हुआ विद्यार्थी केबिनेट का पदारोहण एवं शपथ ग्रहण समारोह

मार्टिनेट विद्यालय में सम्पन्न हुआ विद्यार्थी केबिनेट का पदारोहण एवं शपथ ग्रहण समारोह

दिनेश शर्मा आष्टा हलचल

आष्टा नि.प्र. – नगर के अलीपुर क्षेत्र में स्थित मार्टिनेट कान्वेन्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल में विगत दिनो सीनियर एवं जूनियर विद्यार्थी केबिनेट का गठन किया गया था जिनका पदारोहण एवं शपथ ग्रहण समारोह विद्यालय प्रांगण में नगर के एसडीओपी आकाश अमलकर एवं विद्यालय के डायरेक्टर नोशे खान के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।


सर्वप्रथम अतिथियों के नें दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ आयोजन का मार्ग प्रशस्त किया, इसके पश्चात् विद्यालय के संगीत के छात्र-छात्राओं द्वारा समधुर सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर मां सरस्वती का आव्हान किया गया तथा उन्हीं के द्वारा अतिथियों के अभिनंदन में सस्वर स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

 अतिथियों का स्वागत पुष्प माला एवं पुष्प गुच्छ के साथ विद्यालय के प्रबंधक विनीत कुमार त्रिवेदी द्वारा किया गया। इसके बाद चुने गये सीनियर हेड बॉय रणवीर ठाकुर एवं सीनियर हेड गर्ल नियति तिवारी तथा जूनियर हेड बॉय मुकुल बागवान एवं जूनियर हेड गर्ल दीक्षा बामनिया के नेतृत्व में उनकी चुनी गई केबिनेट टीम के सदस्य मार्च पास्ट करते हुये मंच पर पहुंचे जहां अतिथियों द्वारा उनके पद का बेज लगाकर उन्हें पदभार ग्रहण करवाया गया एवं पद तथा कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलवाई गई। सीनियर केबिनेट में डिस्पिलिन मिनिस्टर शिवानी चौरसिया, स्पोर्ट्स मिनिस्टर राजदीप ठाकुर, एजुकेशन मिनिस्टर निधि सांवरिया, क्लीनीनेस मिनिस्टर अनामिका मालवीय, असेम्बली मिनिस्टर निहारिका ठाकुर एवं कल्चरल मिनिस्टर दिव्यांशी विश्वकर्मा का चयन हुआ इसी प्रकार जूनियर केबिनेट में डिस्पिलिन मिनिस्टर कृतिका मेवाड़ा, स्पोर्ट्स मिनिस्टर नैतिक मेवाड़ा, एजुकेशन मिनिस्टर ज़िकरा शेख, क्लीनीनेस मिनिस्टर रिद्धिमा खत्री, असेम्बली मिनिस्टर प्राची मालवीय एवं कल्चरल मिनिस्टर अनुराधा मेवाड़ा का चयन हुआ।
केबिनेट का मार्गदर्शन करते हुये एसडीओपी आकाश अमलकर नें कहा कि इस प्रकार के केबिनेट के गठन से बच्चो में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है जो बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हमें कर्मवादी बनना है भाग्यवादी नहीं क्योंकि भाग्य एक बार साथ दे सकता है लेकिन अच्छा कर्म सदैव साथ देता है। चुने गये विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये विद्यालय के प्रबंधक विनीत कुमार त्रिवेदी नें कहा कि आज हमारा विद्यालय जिस मुकाम पर पहुंचा है वह लगातार 25 वर्षो के अथक परिश्रम का परिणाम हैं और आगें भी हम अलीपुर क्षेत्र को दृष्टिगत रखतें हुये यहां की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये लगातार कार्य करते रहेगें। अंत में राष्ट्रगान के साथ आयोजन का समापन हुआ तथा चुने गये विद्यार्थियों ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। आयोजन का सफल संचालन अतुल जैन सुराणा द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक विनीत कुमार त्रिवेदी, प्राचार्या श्रीमती प्रीति त्रिवेदी सहित एकेडमिक इंचार्ज अतुल जैन सुराणा, श्रीमती शिखा तिवारी, वित्तीय प्रभारी श्रीमती रेखा शर्मा, कम्प्यूटर इंचार्ज कुशल भूतिया, जुनेद अंसारी के साथ विद्यालय की सोनिका परमार, ललिता नामदेव, सोनिका सोनी, रागिनी नामदेव, रानू गुर्जर, सविता ठाकुर, सोनू सिसोदिया, रीना जावारिया, किरण मंडलोई, वैष्णवी बैरागी, संजना मीणा, साक्षी अजनोदिया, शर्मिला जायसवाल, उमा मेवाड़ा अनहा शेख, रागिनी मेवाड़ा, मुस्कान वर्मा, सरिता ठाकुर, सुल्ताना अली, रचना ठाकुर, तमन्ना वर्मा, सोनू भूतिया, सलोनी बिल्लौरे, प्रियंका ठाकुर, शुभी जैन, ममता ठाकुर, उर्मिला जायसवाल, सिमरन प्रजापति, सुष्मिता कालेलकर, ज्योति सिसोदिया, अंकिता राठौर, जी डी बैरागी, पंकज ठाकुर, मनीष चौरसिया, कृष्णपाल ठाकुर, अशोक महेश्वरी, हेमंत पांडे, अंश अड़गले सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!