RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

पुलिस को अवैध शराब जप्त करने में मिली बड़ी सफलता

शाहगंज पुलिस को अवैध शराब जप्त करने में मिली बड़ी सफलता
जिले में अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन करने वालो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किये जाने के क्रम में थाना शाहगंज पुलिस टीम द्वरा मुखबिर सुचना के आधार पर ग्राम खटपुरा, भोपाल-शाहगंज मुख्य मार्ग पर सफेद रंग की हुंडई आई-10 कार को रोका गया तलाशी लेने पर कार में प्लास्टिक की चार सीलबंद बोरियों में कुल 400 क्वार्टर गोवा व्हिस्की (प्रत्येक 180 मि.ली.), कुल 72 लीटर, जिसकी अनुमानित कीमत ₹44,000/- मिलने पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए शराब जप्त की गई।

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!