शाहगंज पुलिस को अवैध शराब जप्त करने में मिली बड़ी सफलता
जिले में अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन करने वालो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किये जाने के क्रम में थाना शाहगंज पुलिस टीम द्वरा मुखबिर सुचना के आधार पर ग्राम खटपुरा, भोपाल-शाहगंज मुख्य मार्ग पर सफेद रंग की हुंडई आई-10 कार को रोका गया तलाशी लेने पर कार में प्लास्टिक की चार सीलबंद बोरियों में कुल 400 क्वार्टर गोवा व्हिस्की (प्रत्येक 180 मि.ली.), कुल 72 लीटर, जिसकी अनुमानित कीमत ₹44,000/- मिलने पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए शराब जप्त की गई।
