आष्टा युवा संगठन संस्था द्वार 16 बालिका को गणवेश करे वितरित
आष्टा नगर की शासकीय कन्या माह
विद्यालय में स्कूल की निर्धन 16 बालिकाओं को नि:शुल्क गणवेश वितरित कि गई,,
आष्टा नगर की सामाजिक संस्था आष्टा युवा संगठन द्वारा समय समय पर निर्धन लोगों के लिए कार्य करती हे ,आज शासकीय कन्या महाविद्याल में 16 बालिका का चयन कर उन्हें विद्यालय की यूनिफाम दी गई,
इस अवसर पर शाला प्राचार्य अजब सिंह राजपूत बीआरसी ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शाला में गणवेश जाति, धर्म एवं अमीर गरीब का भेद मिटाती है। स्कूली बच्चों के बीच समानता का भाव लाती है। डॉ मीना सिंघी ने कहा कि सामाजिक संस्थाएं इस ओर ऐसे कार्य करे जिससे निर्धन बालिका को शिक्षा में मदद मिले ऐसी संस्थाओं को आगे आकर काम करना चाहिए,इस अवसर पर ,सकल समाज के वरिष्ठ अनिल श्रीवास्तव ,पत्रकार किरण राका,पूर्व पार्षद नरेन्द कुशवाह ,विपिन सिंगी,प्राचार्य अर्चना माथुर ,रोहित तोमर ,मोहित प्रजापति, भगवती सोनी ,संगीता शुक्ला ,मंजू राठौर ,समता जेन, रीना टोप्पो,राकेश प्रजापति ,कमलेश विश्वकर्मा,देवराज नाटले राम चंद्र प्रजापति द्वारा गणवेश वितरित करी गई।