RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

एंबुलेंस में नहीं था मरीज, नाके पर हैरान रह गई पुलिस, 1100 किमी दूर करनी थी सप्लाई

सोनीपत. हरियाणा का सोनीपत जिला हमेशा से ही शराब तस्करी को लेकर सुर्खियों में रहा है, लेकिन अब सोनीपत पुलिस शराब तस्करों पर शिकंजा करती हुई नजर आ रही है. सोनीपत राई थाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया है, जोकि एंबुलेंस में सोनीपत से शराब भरकर बिहार में शराब सप्लाई करता था. उन्होंने एंबुलेंस में एक केबिन भी शराब रखने के लिए शातिराना तरीके से बना रखा था.

जानकारी के अनुसार, एंबुलेंस में आरोपी रघुनाथ और रमेश शराब लेकर जा रहे  थे. दोनों बिहार के रहने वाले हैं. इनके दो साथी राहुल और विक्की सोनीपत से हैं. सभी आरोपी शातिराना तरीके से एंबुलेंस में बिहार में अब शराब तस्करी करते थे. यह आरोपी महंगी शराब को बिहार लेकर जाते थे. इनके कब्जे से सोनीपत राई थाना पुलिस ने एंबुलेंस में 96 महंगी शराब की बोतल बरामद की है. केबिन में शराब की बोतलें छुपाई गई थी. सोनीपत पुलिस ने इन चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन को जेल भेज दिया है जबकि रमेश को रिमांड पर लिया है, ताकि इससे पूरे गिरोह की जानकारी जुटाई जा सके.

एंबुलेंस में नहीं था मरीज, नाके पर हैरान रह गई पुलिस, 1100 किमी दूर करनी थी सप्लाई

राई थाना प्रभारी लाल सिंह ने बताया कि एंबुलेंस में शराब भरकर बिहार सप्लाई की जाती है. पुलिस ने कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर एक नाका लगाया था. जब पुलिस ने एंबुलेंस रोकने का प्रयास किया तो आरोपी एंबुलेंस को लेकर भागने लगे. बाद में पुलिस ने पीछा करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया. इस एंबुलेंस से हमने 96 अवैध रूप से रखी गई शराब की बोतल बरामद की है जो की महंगी शराब है. गिरफ्तार आरोपी रमेश और रघुनाथ बिहार है और साथी राहुल गांधी विक्की सोनीपत से है. गहनता से पूछताछ की जा रही है.

Tags: Bihar Liquor Smuggling, Haryana crime news, Haryana news live, Haryana News Today, Liquor Ban, Punjab haryana news live

Source link

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!