RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

काफी हाइटेक है नीतीश कुमार की नई कार, कई फीचरों से है लैस, जानें मॉडल और कीमत- bihar cm nitish kumar new ev electric car hyundai ioniq 5 know feature model price – News18 हिंदी

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार अब बदल चुकी है. नीतीश कुमार पहले छोटी इलेक्ट्रिक कार से चलते थे. लेकिन, अब वह बड़ी और लग्जरी कार की सवारी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नई गाड़ी की बात करें तो उनके काफिले में दो नई गाड़ियों को जगह दी गयी है. दोनों की कीमत 50-50 लाख से अधिक बताई जा रही है. गाड़ी पूरी तरह नई तकनीक पर आधारित है.

वैसे तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गाड़ियों के बहुत शौकीन नहीं रहे हैं. सीएम बनने के बाद वे एंबेसडर कार चलते थे उसके बाद वे टाटा कंपनी की सफारी गाड़ी पर नजर आए. लेकिन जब बिहार में टाटा कंपनी ने पहली बार इलेक्ट्रिक कार लॉन्च किया तो कुछ समय तक नीतीश कुमार उसी गाड़ी से चलते थे. बाद में हुंडई कंपनी की इलेक्ट्रिक कार मार्केट में आने के बाद मुख्यमंत्री ने उस गाड़ी की सवारी शुरू कर दी.

अब इस कार में सवारी कर रहे नीतीश

वहीं अब फिर हुंडई कंपनी ने नई इलेक्ट्रिक लग्जरी गाड़ी Hyundai Ioniq 5 को लॉन्च किया है. इस गाड़ी के बिहार में आते ही मुख्यमंत्री उसकी सवारी कर रहे हैं. सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी नई इलेक्ट्रिक और लग्जरी गाड़ी Hyundai Ioniq 5 से विधानसभा पहुंचे. उनके साथ में सीएम उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद थे. सीएम नीतीश कुमार की गाड़ी के ड्राइवर गणेश ने कहा कि गाड़ी काफी अच्छी है और ऑटोमैटिक है. मुख्यमंत्री अब इसी गाड़ी की सवारी करेंगे. सीएम को यह गाड़ी काफी पसंद भी है.

जानें Hyundai Ioniq 5 की कीमत और खासियत

ड्राइवर गणेश ने बताया कि Hyundai Ioniq 5 काफी हाईटेक और आराम दायक भी है. साथ ही Hyundai Ioniq 5 ईको फ्रेंडली भी है. बता दें, Hyundai Ioniq 5 कार की कीमत 55 लाख के करीब है. यह पूरी तरह इको फ्रेंडली कार है. गाड़ी मे मिनी बस के पहिए लगे हैं. एक चार्ज पर यह कार 635 km चलती है.

Tags: Bihar News, Nitish kumar, PATNA NEWS

Source link

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!