विधायक की जनसुनवाई में पहुचे दुपड़िया ग्राम के ग्रामीणों ने ग्राम में शराब दुकान बंद करने एवं सामुदायिक भवन बनाने की रखी मांग,रसूलपुरा में शराब बिक्री एवं डीजे बन्द करने की ग्रामीणों ने दी सूचना
आज जनसुनवाई में आये नागरिको की विधायक ने सुनी समस्याए
*दिनेश शर्मा आष्टा हलचल*
आष्टा । ग्राम पंचायत दुपड़िया,रसूलपुरा,सामरीबोंदा ग्राम पंचायत सहित अन्य ग्रामो से बड़ी संख्या में आये ग्रामीणों ने आज विधायक गोपालसिंह इंजीनियर द्वारा प्रत्येक बुधवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में पहुच कर ग्राम की समस्याओं,मांगों एवं लिये गये जनहितकारी निर्णयों से अवगत कराया । ग्राम पंचायत दुपड़िया के घनश्याम सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने ग्राम की शराब दुकान बंद करने,सामुदायिक भवन बनवाने,पानी की टंकी का निर्माण,नवीन हैंडपंप लगवाने सहित अन्य मांग की, वही ग्राम पंचायत रसूलपुरा के सरपंच सजनसिंह मेवाडा ने विधायक जी को अवगत कराया कि पंचायत की बैठक में निर्णय हुआ है कि अब ग्राम रसूलपुरा एवं कासमपुरा में शराब की बिक्री एवं शादी विवाह व अन्य कार्यक्रमो में डीजे पर प्रतिबंध लगाया है,जो परिवार निर्णय का उल्लंघन करेगा उस पर 51 हजार का जुर्माना रखा गया है,उक्त निर्णय का पत्र विधायक को जनसुनवाई में सौपा गया । वही हल्का नम्बर 42 के किसानों को बीमा नही मिलने,खराब हुई सोयाबीन की फसल का सर्वे कराने की भी मांग की गई । वही सामरीबोंदा,उमरदड के ग्रामीणों ने सरपंच राकेश सिसोदिया के नेतृत्व में सामुदायिक भवन निर्माण की मांग की । रसूलपुरा के ग्रामीणोंजनों को विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने लिये निर्णय की प्रशंसा कर शुभकामनाएं दी,एवं की गई मांगों को भी पूर्ण करने का भरोसा दिया ।
आज जनसुनवाई में कई ग्रामो से ग्रामीण विधायक कार्यालय में आयोजित होने वाली जनसुनवाई में पहुचे । स्मरण रहे प्रत्येक बुधवार को आष्टा विधायक अपने कार्यालय में सुबाह 10 बजे से जनता की समस्याओं को सुनने,उनेह हल करवाने के लिये जनसुनवाई करते है । आज बुधवार को प्रातः 10 बजे से कार्यालय में उपस्तिथ रह कर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने जनता की समस्याओं को सुना एवं उनकी समस्याओं को हल करने के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये । आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर जो की हर बुधवार को अपने कार्यालय में जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत उपस्तिथ रहते है । आज भी बड़ी संख्या में क्षेत्र से नागरिक जनसुनवाई में पहुचे एवं अपनी अपनी पीड़ा से विधायक को अवगत कराया एवं आवेदन दिये। जनता से प्राप्त आवेदनों पर विधायक ने कहा की आपका जन सेवक होने के नाते आपकी समस्याओं को सुनना, हल करना मेरा धर्म है। आज आये आवेदनों को तत्काल सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर ग्रामीणों की समस्याओं का समय सीमा में तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कार्यालय आये सभी नागरिको को भरोसा दिया कि आपकी समस्याओं का जल्द निराकरण होगा,जो मांग शासन स्तर की है उनेह वे शासन तक पहुचायेंगे। मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने जानकारी देते हुए बताया की आज जनसुनवाई में हाईटेंशन लाईन का स्थान परिर्वतन कराने,अनुकंपा नियुक्ति कराने,सामरदा में विद्युत तार चोरी हो गये है उस संबंध में पुलिस द्वारा अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं करने,प्रसूति उपरांत दी जाने वाली राशि प्रदाय कराये जाने,रामदेव जी महाराज का मंदिर निर्माण कराने,
कोठरी में देव महाराज इमली वाले रास्ते पर पुलिया निर्माण, रसूलसपुरा, लसुड़िया पार में सोयाबीन की फसल खराब होने पर सर्वे कराने,आर्थिक सहायता प्रदाय कराने,विधायक निधि से देवभिलट मंदिर भंवरा में स्टील की जाली निर्माण संबंधी,सामरीबोंदा में बंजारा समाज हेतु सामुदायिक भवन निर्माण कराने, वार्ड 18 की आंगनबाड़ी की जमीन की बाउंड्री वाल कराने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए। सभी आई शिकायतों एवं आवेदनों को सम्बंधित विभागों को निराकरण हेतु निर्देश दिये है । विभागों की आई समस्याओं को लेकर मौके से ही सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को आई समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिये,कुछ आवेदन निराकरण हेतु सम्बंधित विभागों को भेजे गये ।