*कलेक्ट्रेट पहुंचे आक्रोशित बैंक मित्र,कलेक्टर से की कार्रवाही की मांग*
*दिनेश शर्मा आष्टा हलचल*


मध्यप्रदेश बैंक मित्र संगठन जिलाध्यक्ष आरिफ खान के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में बैंक मित्रों ने बताया कि हमें सोमवार को कैंप लगाने के लिए बुलाया गया था हमने दो घंटे इंतजार किया। जनपद पंचायत परिसर में कैंप लगाने के लिए कोई भी व्यवस्थाएं नहीं की गई और दो घंटे बाद पहुंचे जनपद पंचायत के सीईओ अमित व्यास ने भड़कते हुए धमकी भरे लहजे में कहा कि दिया गया काम नहीं करने पर आई.डी. बंद करा देंगे और हम जहा भेजेंंगे वही तुमको काम करना होगा। जबकी बैंक मित्र अपने सेंटर पर रहकर ही सामाजिक सुरक्षा संबंधी सरकार की महत्वाकाँक्षी योजनाओं का निर्वहन करते है और क्षेत्र के हितग्राहियों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करते हैं। सेंटर छोड़कर कहीं अन्य क्षेत्र में कैंप के लिए जाने में तकनीकी समस्याओं का सामना करना होता है लेकिन सीईओ कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुए।
बैंक मित्रों ने बताया कि हमारे पास जीपीएस सिस्टम है जो हमारी लोकेशन के अलावा कहीं ओर काम नहीं करता है। हम लोग डेस्कटॉप पर काम करते है जिसे अन्यत्र लोकेशन पर ले जाना मुश्किल है। जिस बैंक के हम बैंक मित्र है हम उसी बैंक के ग्राहक का बीमा कर सकते है तथा अन्य बैंक में उसका पूर्व से चल रहा है तो इस स्थिति में ग्राहक को एक से अधिक बीमा हो जाते है लेकिन भविष्य में होने बाले क्लेम का फायदा एक ही बैंक से मिलता है। खाता धारक के खाते में पैसा न होने के कारण भी हम बीमा नहीं कर सकते है।
मध्यप्रदेश बैंक मित्र संगठन जिलाध्यक्ष आरिफ खान,जिला सचिव गोपाल सिंह,जिला कोषाध्यक्ष राहुल सूय्र्रवशी,दौलत सिंह ढाका,कुमेर सिंह,अरवलेश भौरालिया,दीपक मेवाड़ा,यश वर्मा,जितेन्द्र मालवीय,राहुल मेवाड़ी,राहुल साद,अक्षय जौली,जयपाल ठाकूर,रमेश उशवार,निलेश वर्मा,मनोज सिंह, पान सिंह,प्रदीप आदि बैंक मित्रों ने प्रशासन से सीईओ पर सख्त कार्रवाही किए जाने और समस्याओं के निराकरण कराने की मांग की है।