RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

*आष्टा जनपद सीईओ ने की बदतमीजी,दी आईडी बंद कराने की धमकी* *कलेक्ट्रेट पहुंचे आक्रोशित बैंक मित्र,कलेक्टर से की कार्रवाही की मांग*

*आष्टा जनपद सीईओ ने की बदतमीजी,दी आईडी बंद कराने की धमकी*
*कलेक्ट्रेट पहुंचे आक्रोशित बैंक मित्र,कलेक्टर से की कार्रवाही की मांग*
*दिनेश शर्मा आष्टा हलचल*
सीहोर कैंप लगाने के लिए बुलाए गए बैंक मित्रों ने सोमवार को जनपद पंचायत आष्टा के सीईओ अमित व्यास पर बदतमीजी करने और आईडी बंद कराने की धमकी देने का आरोप लगाया है। सीईओ के द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार से आक्रोशित मध्यप्रदेश बैंक मित्र संगठन से जुड़े पदाधिकारियों के द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया और सीईओ पर सख्त कार्रवाही किए जाने और समस्याओं के निराकरण कराने की मांग की गई है।

मध्यप्रदेश बैंक मित्र संगठन जिलाध्यक्ष आरिफ खान के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में बैंक मित्रों ने बताया कि हमें सोमवार को कैंप लगाने के लिए बुलाया गया था हमने दो घंटे इंतजार किया। जनपद पंचायत परिसर में कैंप लगाने के लिए कोई भी व्यवस्थाएं नहीं की गई और दो घंटे बाद पहुंचे जनपद पंचायत के सीईओ अमित व्यास ने भड़कते हुए धमकी भरे लहजे में कहा कि दिया गया काम नहीं करने पर आई.डी. बंद करा देंगे और हम जहा भेजेंंगे वही तुमको काम करना होगा। जबकी बैंक मित्र अपने सेंटर पर रहकर ही सामाजिक सुरक्षा संबंधी सरकार की महत्वाकाँक्षी योजनाओं का निर्वहन करते है और क्षेत्र के हितग्राहियों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करते हैं। सेंटर छोड़कर कहीं अन्य क्षेत्र में कैंप के लिए जाने में तकनीकी समस्याओं का सामना करना होता है लेकिन सीईओ कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुए।

बैंक मित्रों ने बताया कि हमारे पास जीपीएस सिस्टम है जो हमारी लोकेशन के अलावा कहीं ओर काम नहीं करता है। हम लोग डेस्कटॉप पर काम करते है जिसे अन्यत्र लोकेशन पर ले जाना मुश्किल है। जिस बैंक के हम बैंक मित्र है हम उसी बैंक के ग्राहक का बीमा कर सकते है तथा अन्य बैंक में उसका पूर्व से चल रहा है तो इस स्थिति में ग्राहक को एक से अधिक बीमा हो जाते है लेकिन भविष्य में होने बाले क्लेम का फायदा एक ही बैंक से मिलता है। खाता धारक के खाते में पैसा न होने के कारण भी हम बीमा नहीं कर सकते है।

मध्यप्रदेश बैंक मित्र संगठन जिलाध्यक्ष आरिफ खान,जिला सचिव गोपाल सिंह,जिला कोषाध्यक्ष राहुल सूय्र्रवशी,दौलत सिंह ढाका,कुमेर सिंह,अरवलेश भौरालिया,दीपक मेवाड़ा,यश वर्मा,जितेन्द्र मालवीय,राहुल मेवाड़ी,राहुल साद,अक्षय जौली,जयपाल ठाकूर,रमेश उशवार,निलेश वर्मा,मनोज सिंह, पान सिंह,प्रदीप आदि बैंक मित्रों ने प्रशासन से सीईओ पर सख्त कार्रवाही किए जाने और समस्याओं के निराकरण कराने की मांग की है।

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!