*आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान से की भेंट,किसानों को जल्द मिले बीमा राशि ,की मांग* ।
*दिनेश शर्मा आष्टा हलचल*
आष्टा । हाल ही में मप्र के किसानों के खाते में डाली गई क्लेम की राशि के बाद अब जल्द से जल्द किसानों को बीमा राशि मिले की मांग सहित अन्य मांगों एवं किसानों की समस्याओं के निराकरण करने को लेकर आज आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं,जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओ को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान से भेंट कर उनेह,किसानों के खाते में बीमा राशि डलवाने,व अन्य समस्याओं,मांगो को से अवगत कराया । कृषि मंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने सभी रखी गई मांगो एवं बताई गई समस्याओं को सुना और जल्द निराकरण का आश्वासन दिया । इस अवसर पर बुधनी विधायक रमाकांत भार्गव का भी स्वागत किया
इस अवसर पर जावर,आष्टा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता बाबूलाल पटेल,कल्याणसिंह ठाकुर,खुमानसिंह पटेल,सोनू गुणवान,कृपालसिंह ठाकुर सहित अन्यकार्यकर्ता बड़ी संख्या में साथ थे ।