एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार जिले में नशे से दूरी है जरूरी अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले में अनेक नशामुक्ति जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। अभियान के तहत सीहोर स्थित चर्च ग्राउंड पर नशामुक्ति शपथ ग्रहण एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर, एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला, एएसपी श्रीमती सुनीता रावत और जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती रूबिका देवान सहित खिलाड़ियों द्वारा नशामुक्ति एवं जिले को नशामुक्त बनाने की शपथ ली गई और पौधरोपण किया गया।
