RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

LPL 2025 की इस तारीख से होगी शुरुआत, 3 स्थानों पर खेले जाएंगे मैच; छठी टीम जोड़ने की भी पूरी संभावना

लंका प्रीमियर लीग के अभी तक पांच सीजन हो चुके हैं। अब छठे सीजन के लिए तारीख सामने आई है। LPL 2025 का छठा सीजन 27 नवंबर से 23 दिसंबर तक होगा। ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक इसके मैच तीन स्थानों पर खेले जाएंगे। इनमें कोलंबो, कैंडी और दांबुला शामिल हैं। अभी तक इस टूर्नामेंट में कुल 5 टीमें हिस्सा लेती रही हैं। अब इसकी उम्मीद है कि इस बार छठी बार टीम को भी टूर्नामेंट में शामिल किया जाएगा।

छठी टीम के लिए चल रही बातचीत

एलपीएल टूर्नामेंट निदेशक सामंथा डोडनवेला ने कहा कि इस समय सीमा के दौरान एलपीएल आयोजित करने का उद्देश्य सिर्फ यही है कि ताकी प्लेयर्स को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए तैयार किया जा सके। ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक छठी टीम को शामिल करने के लिए बातचीत चल रही है और इसके संभावित मालिकों की फिलहाल जांच की जा रही है।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ी तारीख

सामंथा डोडनवेला ने कहा कि हम पिछले सीजन के दौरान, खासकर दांबुला और कैंडी के विकेटों से काफी खुश थे। टूर्नामेंट के उस हिस्से में हमने कई बड़े स्कोर और यहां तक कि कुछ शतक भी देखे। कोलंबो में ही बल्लेबाजी थोड़ी मुश्किल थी। लंका प्रीमियर लीग का आयोजन जुलाई-अगस्त में किया जाता रहा है। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए लंका क्रिकेट बोर्ड ने इसे आगे बढ़ाने का फैसला किया है।

जाफना किंग्स ने चार बार जीता है खिताब

लंका प्रीमियर लीग का जाफना किंग्स ने चार बार खिताब जीता है। टीम ने 2020, 2021, 2022 और 2024 में ट्रॉफी अपने नाम की थी। वहीं साल 2023 में वी-लव कैंडी ने ट्रॉफी को दाम्बुला औरा को पांच विकेट से हराकर जीती थी।

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!