RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

*मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कलआयेंगे आष्टा, अटल सेतु सहित करोड़ो के विकास कार्यो का करेंगे लोकार्पण-भूमिपूजन*

*मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कलआयेंगे आष्टा, अटल सेतु सहित करोड़ो के विकास कार्यो का करेंगे लोकार्पण-भूमिपूजन*
*दिनेश शर्मा आष्टा हलचल*

*आष्टा । मप्र शासन के नगरीय निकाय एवं विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय 25 जुलाई 2025 शुक्रवार को शाम 4 बजे आष्टा आयेंगे* । मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय आज आष्टा नगर की जीवनदायनी पार्वती नदी पर बने लगभग 11 करोड़ की लागत से बने अटल सेतु,79.68 लाख से बने तीन संजीवनी क्लिनिक का लोकार्पण कर इसी के साथ 422.54 लाख से बनने वाले नवीन नगर पालिका कार्यालय भवन,209.07 लाख से कमल तालाब के विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन करेंगे । वही 50.00 लाख से आई 5 नई डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन एवं एक गौभोज वाहन लोकार्पित करेंगे । अटल सेतु पार्वती नदी पुल पर आयोजित लोकार्पण भूमिपूजन कार्यक्रम में मप्र शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री राकेशसिंह,प्रभारी मंत्री श्रीमति कृष्णा गौर, सांसद श्री महेंद्रसिंह सोलंकी,जिला भाजपा अध्यक्ष श्री नरेश मेवाडा,आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति रचना सुरेन्द्र मेवाडा,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति हेमकुंवर रायसिंह मेवाडा,जनपद अध्यक्ष श्रीमति दीक्षा सोनू गुणवान,
नपा उपाध्यक्ष सिद्दीका बी भुरू खा अतिथि के रूप में उपस्तिथ रहेंगे ।
नगर पालिका परिषद ने सभी नागरिको से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है ।

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!