RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

भाई ने 14 साल की चचेरी बहन पर डाली बुरी नजर, स्कूल से किया अपहरण, अहमदाबाद ले गया, फिर की ये गंदी हरकत

बूंदी. बूंदी जिले के देई थाना इलाके में रिश्तों का शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक अपनी मामा की नाबालिग लड़की का अपहरण कर गुजरात ले गया. वहां अहमदाबाद में उसने ममेरी बहर से रेप किया. पुलिस ने लड़की के परिजनों की रिपोर्ट के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से पीड़िता को भी बरामद कर लिया है. अपहरण और उसके बाद पीड़िता से रेप की बात सामने आने से उसके परिजन सदमे में आ गए.

देई थानाधिकारी बुद्धराम जाट ने बताया कि आरोपी करीब दस दिन पहले 14 साल की नाबालिग पीड़िता को स्कूल से बहला फुसलाकर उसका अपहरण कर ले गया था. पीड़िता आरोपी के मामा की बेटी है. नाबालिग जब शाम तक स्कूल से घर नहीं लौटी तो परिजनों उसे तलाश किया. लेकिन उसका कुछ सुराग नहीं लगा. इस बीच पता चला कि पीड़िता का फुफेरा भाई भी लापता है. इस पर परिजनों को उस पर शक हुआ और वे पुलिस थाने पहुंचे.

थानाधिकारी बताया कि आरोपी ने उसे अहमदाबाद ले गया. वहां उसने पीड़िता से एक बार नहीं बल्कि कई बार प किया. पीड़िता के लापता होने पर उसके परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और तकनीकी आधार पर आरोपी को ट्रैस किया. पुलिस आरोपी के मोबाइल की कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर अहमदाबाद पहुंची. वहां से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पीड़िता को बरामद कर लिया. पुलिस ने पीड़िता मेडिकल मुआयना करवाने के साथ न्यायालय में 164 के बयान भी करवा लिए हैं.

उल्लेखनीय है कि हाल ही में बूंदी में इस तरह का शर्मसार करने का मामला सामने आया था. उस वारदात में आरोपी मामा ने अपनी सगी नाबालिग भांजी से रेप कर उसे गर्भवती बना दिया था. आरोपी ने बाद में पीड़िता का गर्भपात करवाने की भी कोशिश की थी. उससे पीड़िता की तबीयत बिगड़ गई तो मामले का खुलासा हुआ. पीड़िता की कुछ माह बाद शादी होने वाली है. पुलिस उस मामले की भी जांच में जुटी है.

Tags: Bundi, Rajasthan news, Rape Case

Source link

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!