RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75 वे जन्मदिन पर भाजपा नगर मंडल ने सिविल अस्पताल में लगाया रक्तदान शिविर
75 वे जन्मदिन पर 78 लोगो ने किया रक्तदान
अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ
जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ
आष्टा । देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 75 में जन्म दिवस पर आज आष्टा नगर मंडल द्वारा सेवा पखवाड़े के तहत सिविल अस्पताल आष्टा में रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम आयोजित किया । आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने सिविल अस्पताल पहुच कर प्रातः दोनों कार्यक्रम का शुभारंभ किया । सिविल अस्पताल पहुचने पर बीएमओ डॉ अमित माथुर ने विधायक जी की अगवानी कर पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका एवं अन्य सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया । इस अवसर पर उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारीयो, कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य विभाग से जुड़े समस्त अधिकारी कर्मचारीयो एवं सभी रक्तदान दाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास के मूल मंत्र को एवं पंडित दिनदयाल जी उपाध्याय,डॉ श्यामाप्रसाद जी मुखर्जी के हर उस सपने को पूरा करने में 2014 से बीना थके,बिना रुके,बिना कोई छुट्टी लिये दिन रात भारत को आत्मनिर्भर ,विकसित राष्ट्र एवं पुनः सोने की चिड़िया के साथ भारत को विश्व गुरु बनाने में 140 करोड़ देशवासियों की ताकत के साथ लगे हुए है । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा की
 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी जिनका आज जन्मदिन है हर वर्ष उनका जन्मदिन पूरे देश मे सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जाता है । आज उनके जन्मदिन पर हम सब कार्यकर्ता आष्टा विधानसभा क्षेत्र की ओर से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन पर बधाई देते हुए परमपिता परमेश्वर से यही कामना करते हैं कि वे दीर्घायु हो, स्वस्थ रहें, और इसी तरह से सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास के तहत भारत को ऊंचाइयों तक ले जाये और एक बार पुनः भारत को विश्व गुरु बनाने की ओर लगातार व अग्रसर रहे । आज ही सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा जी की भी जयंती के अवसर पर सभी नागरिको को बधाई देता हूं ।
आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कारण भारत पूरे विश्व में एक शक्तिशाली राष्ट्र के नाम से जाना और पहचाने जाने लगा है । देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी जिन्होंने बचपन से लेकर जवानी तक पूरा समय बड़ी कठिनाइयों और संघर्षों के साथ गुजारा । लेकिन उन्होंने राष्ट्र ही सर्वोपरि है, जनता ही मेरा भगवान है,के मूल मंत्र को सामने रखते हुए हर संघर्ष से लड़े और हर कठिनाइयों को पार करते हुए उन्होंने किस तरह हर आई आपदा को, कठिनाइयों को अवसर में बदला ये हम सब के लिये प्रेरणा का स्त्रोत है । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हम देशवासियों को एक मूल मंत्र दिया है कि किस तरह आपदा को अवसरों में बदला जा सकता है ।
आज विश्व पटल पर भारत का,भारतवासियों का अगर मान, सम्मान बढ़ा है तो इसका पूरा श्रेय देश के प्रधानमंत्री जी को हे,उनके कार्यो,नीतियों,योजनाओ के कारण आज भारत को गर्व है । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा की आज से सेवा पखवाड़े का शुभारम्भ हो रहा है 15 दिनों के सेवा के सभी कार्यक्रम तय है । हम सब मिल कर सेवा पखवाड़े के तहत,स्वछता अभियान,स्वास्थ शिविर,वृक्षारोपण, एक पेड़ माँ के नाम,नमो उपवन का निर्माण सहित अन्य सभी कार्यक्रमो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और सभी कार्यक्रमो को जो आष्टा विधानसभा क्षेत्र के आठो मंडलो में तय है उनेह सफल बनायें । नगर मंडल आष्टा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में आज प्रधानमंत्री जी के 75 वे जन्मदिन पर 78 रक्त दानदाताओं ने रक्तदान किया । सभी को ज्यूस,विस्कीट पैकेट,सेवफल के साथ प्रमाणपत्र वितरित किये गये ।
प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर आज विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ग्राम मैना पहुचे मैना मंडल द्वारा ग्राम पंचायत ने यहा नमो उपवन की आधारशिला के अवसर पर उसका शुभारम्भ विधायक के हाथों वृक्षारोपण करा कर किया ।
प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने सांदीपनी विद्यालय में एक पेड़ माँ के नाम अभियान का शुभारम्भ किया वही जनपद पंचायत में वृक्षारोपण एवं स्वछता अभियान का शुभारंभ कर धार से लाइव प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन सभी जनप्रतिनिधियों,कार्यकर्ताओ के साथ सुना । आज जावर,डोडी,कोठरी,आष्टा ग्रामीण,खाचरोद,सिद्दीकगंज,मैना भाजपा मंडल में भी प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर स्वछता,वृक्षारोपण के कार्यक्रम सम्पन्न हुए।
आयोजित कार्यक्रमों में सेवा पखवाड़ा अभियान के जिला संयोजक धारासिंह पटेल,जिला मीडिया प्राभारी सुशील संचेती, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू गुणवान,उपाध्यक्ष गजराजसिंह मेवाडा,पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष कृपालसिंह ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि रोगी कल्याण समिति उत्थान धारवा, नगर मंडल अध्यक्ष अंजनी विशाल चौरसिया,भुरू खाँ,धनरुपमल जैन,
पूर्व नगर अध्यक्ष अतुल शर्मा,कैलाश बगाना,हरेन्द्र ठाकुर,बंटू सोनी,भगवत मेवाडा,महेन्द्र ठाकुर,पार्षद रवि शर्मा,डॉ सलीम,श्रीमती तारा कटारिया,अंजनी चौरसिया,
सुरेश परमार,मनोहर बैरागी,रॉबर्ट,अनिमेष सोनी, शुभम सोनी, धर्मेंद्र परिहार, सलीम ठेकेदार,माखन कुशवाह,बलराम कुशवाह,रोगी कल्याण समिति के सदस्य सुरेश जैन,राजकुमार साहू,प्रेमनारायण शर्मा,हरिनारायण शर्मा,मोहित सोनी,रामचन्द्र परमार,जुगलकिशोर मालवीय,सौरभ जैन,अर्जुन ठाकुर,राजीव गुप्ता,
प्रवेश शर्मा,मनोज ताम्रकार,देवकरण पहलवान,दिनेश सोलंकी,राजेश घेंघट,अरशद अली,इरशाद भाई,अफसर उद्दीन,जाकिर पटेल,अर्जुन सोनी,अजय सोनी,महिला मोर्चे की
नीलिमा बैरागी,
निर्मला कुशवाह,चंदनबाला वोहरा,नंदा सोनी,रिंकू महेश्वरी,अनिता ठाकुर सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे ।
कार्यक्रम का संचालन नगर भाजपा महामंत्री धनरुपमल जैन ने किया।

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!