*नगरपालिका ने नगर को दी स्वर्ग रथ एवं गौ-ग्रास संग्रहण वाहन की सौगात
अपने घरों से बचे हुए भोजन को गौ-ग्रास संग्रहण वाहन में डालने की नपाध्यक्ष ने की अपील*।
अपने घरों से बचे हुए भोजन को गौ-ग्रास संग्रहण वाहन में डालने की नपाध्यक्ष ने की अपील*।
*दिनेश शर्मा आष्टा हलचल*
आष्टा। हमारा नगर दिनोंदिन प्रगति के साथ-साथ क्षैत्रफल की दृष्टि में भी काफी वृहद आकार ले चुका है। नगर में एकमात्र व्यवस्थित शमशान है, जिस पर समीप के लोगों को तो सुविधा हो जाती है, किंतु अनेक कॉलोनियां ऐसी है जो शमशान स्थल से लगभग 3 से 4 किलोमीटर दूर है। ऐसी स्थिति में शवयात्रा शमशान तक लाने में काफी परेशानियों से नागरिकों को जूझना पड़ता था। इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा की अध्यक्षता में परिषद ने एक अतिरिक्त शव वाहन क्रय करने का निर्णय लिया जिसका आज आप सभी वरिष्ठजनों की उपस्थिति में शुभारंभ हुआ है।
आष्टा। हमारा नगर दिनोंदिन प्रगति के साथ-साथ क्षैत्रफल की दृष्टि में भी काफी वृहद आकार ले चुका है। नगर में एकमात्र व्यवस्थित शमशान है, जिस पर समीप के लोगों को तो सुविधा हो जाती है, किंतु अनेक कॉलोनियां ऐसी है जो शमशान स्थल से लगभग 3 से 4 किलोमीटर दूर है। ऐसी स्थिति में शवयात्रा शमशान तक लाने में काफी परेशानियों से नागरिकों को जूझना पड़ता था। इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा की अध्यक्षता में परिषद ने एक अतिरिक्त शव वाहन क्रय करने का निर्णय लिया जिसका आज आप सभी वरिष्ठजनों की उपस्थिति में शुभारंभ हुआ है।

इस आशय के विचार नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने स्वर्ग रथ शव वाहन एवं गौग्रास संग्रहण वाहन के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए। कार्यक्रम के प्रारंभ में नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोदकुमार प्रजापति, वरिष्ठ समाजसेवी प्रेमनारायण शर्मा, हरिनारायण शर्मा, वरिष्ठ पार्षद हिफज्जुर्रहमान भैया मियां, दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष आनंद पोरवाल, भाजपा जिला महामंत्री धारासिंह पटेल, गोपालदास राठी, पारसमल सिंघवी, शेषनारायण मुकाती, पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष कृपालसिंह पटाड़ा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजीव सोनी पांचम, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू गुणवान, जनपद उपाध्यक्ष गजराजसिंह पटेल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ऋतु जैन, नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, हिउस अध्यक्ष कालू भट्ट, सकल समाज अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, नारायण मुकाती, संतोष झंवर, नगर पुरोहित मनीष पाठक का भगवा दुपट्टा डालकर स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम को उपस्थित अतिथियों द्वारा संबोधित किया गया।
गौ-ग्रास संग्रहण वाहन की भी नगर को मिली सौगात – नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिकतर देखने में आता है नगर में विचरण करते हुए गौमाताएं नागरिकों के घरों तक पहुंचकर अपने पेट की भूख मिटाने का प्रयास करती है। परिषद द्वारा गौमाता के हित में एवं नगरवासियों को गौमाता के प्रति आस्था को जाग्रत करने के उद्देश्य से गौ-ग्रास संग्रहण वाहन क्रय करने का निर्णय लिया जिसका भी आज शुभारंभ हुआ है। अब गौ-ग्रास संग्रहण वाहन संपूर्ण नगर में भ्रमण कर गौमाताओं के लिए भोजन संग्रहण का कार्य करेगा और वह भोजन गौशाला में या एक निश्चित जगह चिन्हित कर वहां खाली कर गौमाताएं गौ-ग्रास का ग्रहण आसानी से कर सकेंगी। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने सभी नगरवासियों से अपील करते हुए आग्रह किया है कि अब अपने घरों में बचने वाले भोजन को हर कहीं नही फेंकते हुए बचे हुए भोजन को गौ-ग्रास संग्रहण वाहन में ही डाले, ताकि आपके बचे हुए भोजन से गौमाताओं की सेवा हो सकें और उसका धर्मलाभ आपको प्राप्त हो सकें। दोनों ही वाहनों का नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर पार्षदगण कमलेश जैन, अरशद अली, सुभाष नामदेव, तारा कटारिया, तेजसिंह राठौर, रवि शर्मा, श्रीमती लता मुकाती, कैलाश सोनी जयश्री, सुनील सेठी, महेन्द्र शर्मा, शिवनारायण मेवाड़ा, पूर्व पार्षद रवि सोनी, माखन कुशवाह, रूपेश राठौर, धनरूपमल जैन, मनोहर पटेल खड़ी, मोहित सोनी, हरेन्द्रसिंह ठाकुर, कालू सोनी, अनिल धनगर, सतीश सोनानिया, महेन्द्र परमार, गिरजा कुशवाह, मनोज ताम्रकार, नीलेश खंडेलवाल, मनीष धारवां, राकेश प्रजापति, मनीष डोंगरे, पवन यादव, रूपाली चौरसिया, सुमित मेहता, अवनीश पिपलोदिया, भगवतसिंह मेवाड़ा, अनिल यादव, मोंटी धारीवाल, चेतन छाजेड़, सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण, जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण, नपा कर्मचारीगण मौजूद थे। संचालन कुशलपाल लाला ने किया तथा आभार भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने व्यक्त किया।
गौ-ग्रास संग्रहण वाहन की भी नगर को मिली सौगात – नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिकतर देखने में आता है नगर में विचरण करते हुए गौमाताएं नागरिकों के घरों तक पहुंचकर अपने पेट की भूख मिटाने का प्रयास करती है। परिषद द्वारा गौमाता के हित में एवं नगरवासियों को गौमाता के प्रति आस्था को जाग्रत करने के उद्देश्य से गौ-ग्रास संग्रहण वाहन क्रय करने का निर्णय लिया जिसका भी आज शुभारंभ हुआ है। अब गौ-ग्रास संग्रहण वाहन संपूर्ण नगर में भ्रमण कर गौमाताओं के लिए भोजन संग्रहण का कार्य करेगा और वह भोजन गौशाला में या एक निश्चित जगह चिन्हित कर वहां खाली कर गौमाताएं गौ-ग्रास का ग्रहण आसानी से कर सकेंगी। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने सभी नगरवासियों से अपील करते हुए आग्रह किया है कि अब अपने घरों में बचने वाले भोजन को हर कहीं नही फेंकते हुए बचे हुए भोजन को गौ-ग्रास संग्रहण वाहन में ही डाले, ताकि आपके बचे हुए भोजन से गौमाताओं की सेवा हो सकें और उसका धर्मलाभ आपको प्राप्त हो सकें। दोनों ही वाहनों का नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर पार्षदगण कमलेश जैन, अरशद अली, सुभाष नामदेव, तारा कटारिया, तेजसिंह राठौर, रवि शर्मा, श्रीमती लता मुकाती, कैलाश सोनी जयश्री, सुनील सेठी, महेन्द्र शर्मा, शिवनारायण मेवाड़ा, पूर्व पार्षद रवि सोनी, माखन कुशवाह, रूपेश राठौर, धनरूपमल जैन, मनोहर पटेल खड़ी, मोहित सोनी, हरेन्द्रसिंह ठाकुर, कालू सोनी, अनिल धनगर, सतीश सोनानिया, महेन्द्र परमार, गिरजा कुशवाह, मनोज ताम्रकार, नीलेश खंडेलवाल, मनीष धारवां, राकेश प्रजापति, मनीष डोंगरे, पवन यादव, रूपाली चौरसिया, सुमित मेहता, अवनीश पिपलोदिया, भगवतसिंह मेवाड़ा, अनिल यादव, मोंटी धारीवाल, चेतन छाजेड़, सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण, जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण, नपा कर्मचारीगण मौजूद थे। संचालन कुशलपाल लाला ने किया तथा आभार भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने व्यक्त किया।