RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

आष्टा  *निशुल्क नेत्र शिविर हुआ आयोजित*, *तीर्थ यात्रा पर रवाना होने से पूर्व रिटायर नेत्र चिकित्सक अतुल उपाध्याय ने मरीजों को फल बिस्किट, पानी की बोतल आदि वितरण कर अपनी सेवा भावना प्रगट की*।

आष्टा  *निशुल्क नेत्र शिविर हुआ आयोजित*, *तीर्थ यात्रा पर रवाना होने से पूर्व रिटायर नेत्र चिकित्सक अतुल उपाध्याय ने मरीजों को फल बिस्किट, पानी की बोतल आदि वि

तरण कर अपनी सेवा भावना प्रगट की*।


आष्टा दिनेश शर्मा
सरकारी अस्पताल में अक्सर शहर के सामाजिक व्यापारिक संगठनों के सौजन्य से अनेकों बार निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित होते आए है, और उसका श्रेय संगठनों के आर्थिक , शारीरिक सहयोग के साथ साथ शासकीय सेवा में रहे नेत्र चिकित्सक अतुल उपाध्याय के प्रयासों को भी जाता है,।
अब चूंकि अतुल उपाध्याय शासकीय सेवा से निवृत हो चुके है पर आज भी अपने कार्य के प्रति सजक रहते हुए मरीजों की सेवा करने के लिए सदेव तत्पर रहते है,

बीते ³¹ माई को चूंकि डाक्टर अतुल उपाध्याय अपने परिवार के साथ तीर्थ यात्रा पर जा रहे थे की उसी दिन शासकीय अस्पताल में निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित हुआ, यात्रा पर जाने से पूर्व अतुल उपाध्याय ने अपने परिवार के साथ नेत्र शिविर में आए सेकडो मरीजों को फल बिस्किट पानी की बोतलें आदि वितरित की।
धन्य हैं डाक्टर अतुल उपाध्याय जो की आज भी अपने कार्यक्षेत्र में इतनी दिल्लगी और समर्पण रखते हैं,यही कारण है की शिविर उपरांत जब अतुल उपाध्याय अपने परिवार के साथ तीर्थ यात्रा पर रवाना हुए, उसके पूर्व शहर के ब्राह्मण समाज के बुजुर्गो द्वारा , श्वेतांबर जैन समाज , और मित्रो द्वारा उपाध्याय परिवार का स्वागत किया गया । और उनकी मंगलमय यात्रा की प्रभु। से कामना कि।

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!