RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

*आष्टा* – *कवि मैथलीशरण गुप्त की स्मृति में संस्कृति विभाग मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित समारोह स्थानीय आयोजको की अज्ञानता से एक फ्लाफ शो होकर रह गया ।ओर हास्यस्पद होकर शहर में चर्चा का विषय भी बन गया*

आष्टा
*कवि मैथलीशरण गुप्त की स्मृति में संस्कृति विभाग मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित समारोह स्थानीय आयोजको की अज्ञानता से एक फ्लाफ शो होकर रह गया ।ओर हास्यस्पद होकर शहर में चर्चा का विषय भी बन गया*

*दिनेश शर्मा आष्टा*

शासन के संस्कृति विभाग के माध्यम से अति मर्यादित कार्यक्रम समय समय पर प्रदेश के हर शहर में स्थानीय लोगो के सहयोग से संपादित होते रहते है।
इसी कड़ी में बीते दिवस आष्टा शहर में भी कवि मैथलीशरण गुप्त की स्मृति में एक कवि सम्मेलन बनाम काव्य गोष्ठी शहर के गीतांजलि गार्डन में आयोजित हुई, जिसके कुछ कवि अन्य शहरों से भी आए थे, साथ ही इस भाजपामय कार्यक्रम नगर के सोशल वर्कर, ओर पत्रकारों का सम्मान समारोह भी रखा गया था , किंतु अनुभव हीन संचालकों की अज्ञानता से यह सम्मान समारोह भी दोयम दर्जे का हो गया । बस फिर क्या था उपस्थित लोगो के प्रश्नवाचक व्यंगो ने कार्यक्रम की, ओर आयोजक मंडल की स्वार्थगत नीति की पोल खोल कर रख दी।
शासन स्तर का यह अति महंगा कार्यक्रम कागजों मे भले ही मंहगाई के उच्चतम शिखर को छू जावे , पर हकीकत यह हे की बहुत सस्ता होकर संचालकों की अज्ञानता से यह बहुउद्देशीय आयोजन पूरी तरह अपने सार्थक उद्देश्य से भटक गया और केवल संचालक का स्वयंभू वाहवाही लुटने वाला निजी कार्यक्रम बन कर रह गया । बड़ी बात यह रही की शासन स्तर का यह साहित्यक कार्यक्रम निजी स्वार्थ से ग्रसित हो गया तो यह साफ लगने लगा की आयोजक मंडल के कथित लोग अपने सम्मान के चक्कर में सम्मान व्यवस्था के गुण ही भूल गए । इसका प्रबल उदाहरण अगर देखे तो कार्यक्रम में हुए सम्मान समारोह में नगर की एक सोशल समाज सेविका ने मंच की व्यवस्था और मंच पर ही विराजित भगवान का अपमान बताते हुए संचालकों को माइक से नसीहत दे डाली, समाज सेवी महिला की इस गंभीर नसीहत के बाद मानो मंच पूरा सहम सा गया । इस तरह शासन के संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की संचालकों ने आगे रहकर फजीहत करा डाली, ।

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!