RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

*आष्टा* –  *आनंद मेले में  पुलिस की सक्रियता से महिला का गुम हुआ पर्स और मोबाइल मिला*

 

*आष्टा* –  *आनंद मेले में  पुलिस की सक्रियता से महिला का गुम हुआ पर्स और मोबाइल मिला*

*दिनेश शर्मा आष्टा हलचल*

आज ,,,आष्टा नगर में संचालित आनंद मेले में एक महिला जो की ग्राम रिछड़िया से आई थी ,जिनका पर्स और मोबाइल गुम होने की शिकायत मेला द्वारा संचालित पुलिस चौकी पर की गई ,वहा पर उपस्थित आष्टा थाने से शिवराज जी चंद्रवंशी ,रोहित जी परमार एवम श्री शशिकांत जी तिवारी, नरेंद्र सिंह जी , एवम ट्राफिक सिपाही द्वारा वहा लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर पाया की उक्त महिला अपना मोबाइल पर्स कही भूल गई हे ,उक्त no पर संपर्क कर जिस दुकान पर महिला पर्स सहित मोबाइल भूली थी ,दुकान दार का पता लगा कर उसके द्वारा महिला को पर्स एवम मोबाइल लौटाया गया,,

🌹🌹🌹🌹

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!