*आष्टा ब्रेकिंग*
*बीते कल पैसे के लेनदेन को लेकर हुई मारपीट*,
*मारपीट के साथ साथ हुआ sc st एक्ट का प्रकरण भी कायम*,
*दिनेश शर्मा आष्टा हलचल*
बीते दिवस शहर के किले क्षेत्र में रहने वाले कृष चौहान पिता महेंद्र चौहान, ओर दीपक, नीरज, पिता जगदीश का आपसी पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ झगड़ा, झगड़े में हुई मारपीट।
पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ यह मारपीट का मामला कितना गंभीर रहा होगा यह तो पुलिस ही जाने, पर पुलिस ने सजकता दिखाते हुए तत्काल फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों को पकड़ा ओर बीते कल ही थाने ले आई ,
ओर फरियादी की रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं ने मारपीट सहित sc,st एक्ट के तहत किया मुकदमा कायम।