RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

*आष्टा चैंपियन ट्रॉफी APL 9 लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का IPL की तर्ज पर सीहोर जिले में पहली बार हुआ ऑक्शन प्वाइंट वैल्यू के हिसाब से कीमत में बिके खिलाड़ी*

*आष्टा चैंपियन ट्रॉफी APL 9 लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का IPL की तर्ज पर सीहोर जिले में पहली बार हुआ ऑक्शन प्वाइंट वैल्यू के हिसाब से कीमत में बिके खिलाड़ी*

दिनेश शर्मा आष्टा

आष्टा – भारत प्रोपर्टीज, ग्रीन फिल्ड जयश्री ज्वेलर्स के तत्वाधान में आयोजित आष्टा चैंपियन ट्रॉफी APL 9 लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजक राहुल वाल्मीकि दीपक तुतलानी हदीश पठान द्वारा बताया गया कि यह टूर्नामेंट में आष्टा सीहोर शाजापुर शुजालपुर देवास नसरुल्लागंज के खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे गए आष्टा से पांच कप्तान बनाए गए जिसमें कपिल सोनी, देवेंद्र मालवीय , राहुल गुणवान , तरुण सोनानिया , जतिन मेवाड़ा सभी कप्तानों की टीम के पांच फ्रेंचाइज ऑनर बनाए गए जिसमें पंकज वर्मा , राकेश वर्मा , फैजुउद्दीन , फय्याजुउद्दीन , सावर पटेल बनाए गए टूर्नामेंट संरक्षक आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर , नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा , टूर्नामेंट अध्यक्ष भय्या एम पी उपाध्यक्ष नदीम पठान कमिश्नर हरेंद्र ठाकुर सचिव चेतन यश छाजेड़ रहेंगे मुख्य प्रायोजक गजेन्द्र मालवीय शेख जावेद शरीफ भूरा है टूर्नामेंट के ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी फिरोज अली 2 लाख 5 हजार प्वाइंट में बिके वही दूसरे नंबर पर ज़ोयेब खान 1 लाख 69000 प्वाइंट में बिके तीसरे नंबर पर बलवीर ठाकुर 1 लाख 65000 प्वाइंट में बिके वही राजा धाकड़ 1 लाख प्वाइंट में बिके इसी तरह 150 खिलाड़ी कि बोली लगी 70 खिलाड़ी बिके वही सब अनसोल्ड रहे संचालन दीपक तुतलानी ,राहुल वाल्मीकि ने किया 5 टीम बनाई है जनवरी में आष्टा प्रीमियर लीग आपस में मैच होंगे।

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!