आष्टा
*दशहरे का त्योहार मानने हेतु हुआ भूमि पूजन*
*हरेंद्र सिंह ठाकुर की अगुवाई में बनेगा विशालकाय रावण*
*दिनेश शर्मा आष्टा हलचल*
प्रमुख त्योहार दशहरे को पूरे उत्साह से मनाए जाने के लिए आजभूमि पूजन कर त्योहार की विधिवत शुरुवात हुई।
पूरे धार्मिक और पौराणिक मंत्रोउच्चार के साथ उपस्थित सभी सामाजिक लोगो के साथ विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेवाडा,हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष कालू भट्ट, ओर दशहरा उत्सव समिति अध्यक्ष हरेंद्र ठाकुर ,सकल समाज के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, रवि शर्मा, उमेश शर्मा, सभी लोगो ने पूजन किया
भूमि पूजन के इस कार्यक्रम में विशेष रूप से कृपाल सिंह पटाडा, कमल ताम्रकार, विजेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह ठाकुर अनिल धनगर,जितेंद्र शोभाखेड़ी,तेजसिंह राठौर,योगेंद्र ठाकुर,मनीष डोंगरे, लखन पाटीदार, योगी सक्सेना, के साथ सेकडो लोग उपस्थित रहे। वही प्रशासनिक अधिकारियों में एसडीओपी आकाश अमलकर, नगर निरीक्षक रविंद्र यादव, नपा से अनिल धुर्वे आदि उपस्थित रहे ।