RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

आष्टा पुलिस ने पकड़ा जुआ, कार्यवाही लग रही संदेहस्पद?

आष्टा
पुलिस ने पकड़ा जुआ, कार्यवाही संदेहस्पद ?
दिनेश शर्मा आष्टा
बीते दिनों आष्टा पुलिस ने निकट कस्बा कोठरी और टीपाखेडी की पठार पर गिट्टी मशीन के पास कुछ जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ा, इन आदतन जुआरियों के पास से आष्टा पुलिस ने 16500 रूपये जप्त होना बताया । किंतु इस कार्यवाही से मिली उपलब्धि के लिए आष्टा पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी नही की आश्चर्य का विषय है।
आपको बता दे पूरे जिले में पुलिस द्वारा की जाने वाली छोटी से छोटी कार्यवाही को लेकर संबंधित थाना प्रेस विज्ञप्ति रिलीज करता है, फिर ऐसी क्या वजह रही की आष्टा पुलिस ने इस जुए की कार्यवाही को रजिस्टर में ही बंद रखा?
वैसे भी जिन जुआरियों को पुलिस पकड़ना बता रही हे वह जुए के बहुत अनुभवी और पारंगत खिलाड़ी बताए जाते है, ऐसे में जप्त हुई राशि भी उनके स्टेंडर्ड से मेल नहीं खाती। ऐसे में पुलिस का मोन अनेकों शंकाओं को जन्म दे रहा है।अब आष्टा से लगाकर कोठरी तक इस जुए की कार्यवाही की चर्चा सुनाई दे रही है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पकड़े गए जुआरियों में ओम प्रकाश राठौर, बागीर,सुनील वर्मा, रविंद्र खाती , कोठरी,हरिओम,कमल राठौर,जीवन ठाकुर, पप्पू बेलदार, आदि रहे।
अब इस जुए की कार्यवाही में क्या सही हे क्या गलत यह तो आष्टा पुलिस ही जाने ?
पर पुलिस की  इसी उदासीनता का परिणाम है की शहर में भी जुए और सट्टे का कारोबार दिन दोगुना और रात चौगुना फल फूल रहा है। शहर का ऐसा कोई चोक चौराहा नही है जहा सट्टे का कारोबार नही चलता हो, मजेदार बात यहभी है की शहर में पुलिस के सूचना संकलन कर्मी सभी जानते भी है और लाभ भी लेते है यह हकीकत भी पूरा शहर जानता  है,यही कारण है की शहर में जुए और सट्टे का खेल बेखौफ लोग खेल रहे हे और खिला रहे हे ।

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!