*आष्टा* – *आनंद मेले में पुलिस की सक्रियता से महिला का गुम हुआ पर्स और मोबाइल मिला*
*दिनेश शर्मा आष्टा हलचल*
आज ,,,आष्टा नगर में संचालित आनंद मेले में एक महिला जो की ग्राम रिछड़िया से आई थी ,जिनका पर्स और मोबाइल गुम होने की शिकायत मेला द्वारा संचालित पुलिस चौकी पर की गई ,वहा पर उपस्थित आष्टा थाने से शिवराज जी चंद्रवंशी ,रोहित जी परमार एवम श्री शशिकांत जी तिवारी, नरेंद्र सिंह जी , एवम ट्राफिक सिपाही द्वारा वहा लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर पाया की उक्त महिला अपना मोबाइल पर्स कही भूल गई हे ,उक्त no पर संपर्क कर जिस दुकान पर महिला पर्स सहित मोबाइल भूली थी ,दुकान दार का पता लगा कर उसके द्वारा महिला को पर्स एवम मोबाइल लौटाया गया,,
🌹🌹🌹🌹