*आष्टा युवा संगठन ने पंछियों के लिए टांगे एक दर्जन सकोरे ,ताकि गर्मी में पंछी बुझा सके अपनी प्यास*,,,,,,
*दिनेश शर्मा आष्टा हलचल*
आष्टा ,,,,नगर की समाजसेवी संस्था आष्टा युवा संगठन द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्थानीय काले तलाब पर पक्षियों के लिए दाने और पानी के लिए छाया दार पेड़ो पर दर्जन भर सकोरे लगाए गए, जिससे भीषण गर्मी में बेजुबान पंछियों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था हो सकेगी, इस संगठन द्वारा पूर्व से ही समाज में सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका होती है ,कोरोना काल से ही संस्था द्वारा निर्धन परिवारों एवम सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हे ,आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश जी सक्सेना के मुख्य आतिथ्य में काले तलाब पर पात्रों को स्थापित किया गया। इस अवसर पर सीएमओ श्री राजेश जी सक्सेना ने कहा कि भीषण गर्मी के चलते सभी जगह जीवन की मूलभूत आवश्कता पानी की कमी आ रही हे,ये बेजुबान परिंदे पानी के बिना इस भीषण तपती हुई गर्मी का सामना केसे करेगे ,इसलिए इनके दाना पानी के लिए हम सब को प्रयास करना होगा,इसी के मद्देनजर आज आष्टा युवा संगठन संस्था के द्वारा पंछीयो के पानी ओर दाना की व्यवस्था के लिए जल पात्र लगाए गए हे,जो की एक सार्थक पहल हे। संगठन प्रभारी आनंद गोस्वामी ने कहा की नगर में पारा 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका हे। गर्मी इंसान ही नही पशु पंछियों और वनस्पति को भी सता रही हे इसी के मद्दे नजर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सगठन द्वारा पंछियों के पानी दाना के लिए जल पात्र सकोरे लगाए गए हे। इस दौरान बड़ी संख्या में युवा जन उपस्थित हुए और संकल्प लिया की इन पात्रों की जिम्मेदारी का निर्वाह हम लोग करेंगे ,इस स्थान पर हरियाली होने के कारण पक्षियों का जमघट लगा रहता है निश्चित ये पहल पक्षियों के जीवन बचाने में काम आयेगी। इस अवसर नगर पालिका सीएमओ श्री राजेश सक्सेना ,युवा संगठन प्रमुख आनंद गोस्वामी कुशल पाल लाला, मुकेश राठौर ,राजा कलेक्टर ,रोहित तोमर ,अभिषेक गोस्वामी ,तेज सिंह जायसवाल,अमरदीप सांगते अनिकेत कुशवाह, विक्रम कुमावत सेवक राम कुशवाह,पवन राका धीरज कुशवाह आदि संगठन के युवा उपस्थित थे