RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

*आष्टा कायस्थ समाज के आराध्य चित्रगुप्त भगवान का जन्मोत्सव मनाया* , *समाज ने निकाली शोभायात्रा* *सहभोज भी हुआ संपन्न*

आष्टा
*कायस्थ समाज ने मनाया भगवान चित्र गुप्त का प्राकट्य उत्सव*
*दिनेश शर्मा आष्टा*
आष्टा
भगवान चित्रगुप्त जी भगवान का जन्मउत्सव
मनाते हुए समाज का सह भोज भी हुआ संपन्न।
प्रति वर्ष की परंपरा अनुसार इस वर्ष भी कायस्थ समाज द्वारा समाज के चित्रगुप्त मंदिर से भगवान चित्रगुप्त का जन्म उत्सव पूरे उल्लास के साथ मनाया। समाज के मंदिर से भगवान की पूजन अर्चन हवन आदि कर पूरे शहर में बैंड बाजे के साथ भगवान की शोभायात्रा निकाली। शोभा यात्रा भवानी चोक से आरंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से निकाली गई,जिसमे सभी समाज जन पुरुष महिलाएं, बच्चे शामिल रहे ,शोभा यात्रा का पूरे शहर में अनेकों जगह स्वागत सम्मान हुआ ।
शहर के सभी राजनीति , सामाजिक और राजनेतिक संगठनों ने शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया ।
शोभायात्रा के पश्चात समाज प्रमुखों के द्वारा समाज के प्रतिभावान बच्चो का सम्मान का प्रत्साहित किया ।अंत में समाज का सामूहिक सहभोज हुआ।

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!