आष्टा
*कायस्थ समाज ने मनाया भगवान चित्र गुप्त का प्राकट्य उत्सव*
*दिनेश शर्मा आष्टा*
आष्टा
भगवान चित्रगुप्त जी भगवान का जन्मउत्सव
मनाते हुए समाज का सह भोज भी हुआ संपन्न।
प्रति वर्ष की परंपरा अनुसार इस वर्ष भी कायस्थ समाज द्वारा समाज के चित्रगुप्त मंदिर से भगवान चित्रगुप्त का जन्म उत्सव पूरे उल्लास के साथ मनाया। समाज के मंदिर से भगवान की पूजन अर्चन हवन आदि कर पूरे शहर में बैंड बाजे के साथ भगवान की शोभायात्रा निकाली। शोभा यात्रा भवानी चोक से आरंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से निकाली गई,जिसमे सभी समाज जन पुरुष महिलाएं, बच्चे शामिल रहे ,शोभा यात्रा का पूरे शहर में अनेकों जगह स्वागत सम्मान हुआ ।
शहर के सभी राजनीति , सामाजिक और राजनेतिक संगठनों ने शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया ।
शोभायात्रा के पश्चात समाज प्रमुखों के द्वारा समाज के प्रतिभावान बच्चो का सम्मान का प्रत्साहित किया ।अंत में समाज का सामूहिक सहभोज हुआ।
