आष्टा
कुमारी हर्षिता विश्वकर्मा ने लखनऊ के आर्मी स्कूल से 10 वी प्रथम स्थान से पास की* ।
*दिनेश शर्मा आष्टा हलचल*
*निकट ग्राम बेदाखेड़ी के शंकरलाल विश्वकर्मा आर्मी में भर्ती रहकर लखनऊ के आर्मी सैनिक अस्पताल में कार्यरत होकर देश सेवा कर रहे हे,।
आर्मी में शंकरलाल विश्वकर्मा की सुपुत्री कुमारी हर्षिता लखनऊ के सैनिक स्कूल में अध्यनरत है, इसी के चलते हर्षिता विश्वकर्मा ने कक्षा 10 वी ने 500 अंक में से 461 अंक प्राप्त कर (92.2,%) से स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया । हर्षिता की इस उपलब्धि से प्रसन्न उसके माता पिता और सभी स्नेही जनों ने शुभ आशीष प्रदान कर अनेकों अनेक बधाई दी।