RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

*आष्टा खबर का हुआ असर*, *ग्राम नानजीपूरा पहुंचे विधायक और नेतागण* , *रोड का दिया आश्वासन*

आष्टा *ग्राम नानजीपुरा के मतदाताओं से मिले भाजपा के नेता रोड बनाने का दिया आश्वासन*

*दिनेश शर्मा आष्टा हलचल*

ग्राम नानजीपुरा के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया था ग्रामीणों का कहना था कि रोड नहीं तो वोट नहीं जब यह खबर मीडिया मे चली तो भाजपा नेताओं में खलबली मच गई और उन्होंने तत्काल ग्राम नानजीपुरा के ग्रामीणों से चर्चा करने के लिए सभी को बुलाया भाजपा नेता में भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीया आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर भाजपा नेता बाबूलाल पटेल जावर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा भाजपा सिद्धि गंज मंडल अध्यक्ष प्रताप जाट पूर्व जनपदअध्यक्ष धारा सिंह पटेल भाजपा युवा नेता कुलदीप सिंह ठाकुर धुराडा इन सभी नेताओं ने ग्राम नानजीपुरा के लोगों को आश्वासन दिया कि चुनाव खत्म होने के तुरंत बाद जहां पर रोड में पुलिया बनानी है तत्काल काम लगा दिया जाएगा और रोड में भी जल्द से जल्द रोड का डामरीकरण किया जाएगा भाजपा नेताओं ने कहा कि आप सभी लोग मतदान जरूर करें हम विश्वास दिलाते हैं आपके गांव का रोड जरूर बनाएंगे कुरली कला से नानजीपुरा तक डामर रोड बनाया जाएगा वही ग्राम नानजीपुरा से ग्राम बरखेड़ी तक रोजगार गारंटी योजना से रोड बनाया जाएगा जिससे ग्राम वासियों को सिद्धि गंज आने-जाने में कोई समस्या नहीं रहेगी और बालक बालिकाएं भी पढ़ने के लिए सुविधाजनक जा सकेंगे ग्रामीणों ने इन लोगों इन नेताओं की बात मानकर एक बार फिर विश्वास कर मतदान करने के लिए तैयार हो गए हैं अब देखना यह है कि भाजपा नेता अपने वादे पर खरे उतरते हैं या नहीं

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!