RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

आष्टा शहर में अज्ञात चोरों ने  मचाया आतंक, कही पर बता रहे है  हाथ की सफाई तो कालोनियों की दुकानों को बना रहे है निशाना,  चोरी की घटनाएं कैमरे में हुई कैद।

आष्टा
*शहर में अज्ञात चोरों ने  मचाया आतंक, कही पर बता रहे है  हाथ की सफाई तो कालोनियों की दुकानों को बना रहे है निशाना,  चोरी की घटनाएं कैमरे में हुई कैद*।

*दिनेश शर्मा आष्टा हलचल*

मिली जानकारी अनुसार शहर में एक अज्ञात चोर कालोनियों में स्थित दुकानों में हाथ साफ कर रहा है, बीते दिवस बजरंग कालोनी स्थित विमल किराना और जनरल स्टोर पर इस व्यक्ति ने मालिक से नजर बचा कर मोबाइल चुरा लिया जोकि दुकान के कैमरे में कैद हो गया, वही आज यह अज्ञात चोर साई कालोनी में स्थित चहेती मेडिकल स्टोर्स से काउंटर पर रखी गोशाला की दान पेटी चुरा कर ले गया। उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा अंजाम दी गई दोनो वारदात दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई । इस चोर ने एक मंदिर में भी चोरी का प्रयास किया पर वहा यह सफल नहीं हो पाया।
आपको आष्टा
एक अज्ञात चोर ने मचाया आतंक, कालोनियों की दुकानों को बना रहा निशाना, कैमरे में हुआ कैद।
मिली जानकारी अनुसार शहर में एक अज्ञात चोर कालोनियों में स्थित दुकानों में हाथ साफ कर रहा है, बीते दिवस बजरंग कालोनी स्थित विमल किराना और जनरल स्टोर पर इस व्यक्ति ने मालिक से नजर बचा कर मोबाइल चुरा लिया जोकि दुकान के कैमरे में कैद हो गया, वही आज यह अज्ञात चोर साई कालोनी में स्थित चहेती मेडिकल स्टोर्स से काउंटर पर रखी गोशाला की दान पेटी चुरा कर ले गया। उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा अंजाम दी गई दोनो वारदात दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई । इस चोर ने एक मंदिर में भी चोरी का प्रयास किया पर वहा यह सफल नहीं हो पाया।

आपको बता दे शहर में कुछ असामाजिक अपराधी किस्म के लोग घूम रहे हैं, जो की चोरी चकारी के अलावा हाथ की सफाई बता कर अपनी सम्मोहन विद्या से भी लोगो को लूट कर भारी चुना लगा रहे है, पिछले चार दिन पूर्व नजर गंज स्थित जनरल स्टोर की दुकान से दुकान मालिक बाबूलाल शर्मा को झूठे प्रलोभन देकर हाथ की सफाई बता कर लगभग 10 ग्राम की सोने की अंगूठी ले गया,जिसकी सूचना भी पुलिस को उसी दिन दे दी गई, किंतु आज भी पुलिस इस तरह की वारदात करने वाले अज्ञात चोरों को नही पकड़ पा रही है। दे शहर में कुछ असामाजिक अपराधी किस्म के लोग घूम रहे हैं, जो की चोरी चकारी के अलावा हाथ की सफाई बता कर अपनी सम्मोहन विद्या से भी लोगो को लूट कर भारी चुना लगा रहे है, पिछले चार दिन पूर्व नजर गंज स्थित जनरल स्टोर की दुकान से दुकान मालिक बाबूलाल शर्मा को झूठे प्रलोभन देकर हाथ की सफाई बता कर लगभग 10 ग्राम की सोने की अंगूठी ले गया,जिसकी सूचना भी पुलिस को उसी दिन दे दी गई, किंतु आज भी पुलिस इस तरह की वारदात करने वाले अज्ञात चोरों को नही पकड़ पा रही है।

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!