RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

आष्टा/देवास *सड़क सुरक्षा एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित* ।

आष्टा/देवास *सड़क सुरक्षा एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित* ।

*दिनेश शर्मा आष्टा हलचल*

देवास भोपाल फोर लेन सी एस आर प्रशासन मध्यप्रदेश सड़क विकाश निगम (एम.पी.आर.डी. सी.) के निर्देशन में पुलिस प्रशासन के साथ मिल कर सुरक्षित यात्रा के लिए देवास भोपाल फोर लेन सड़क से गुजरने वाले एवं यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों का गुलाब का फुल दे कर सम्मानित कर रही है । जहा एक तरफ पुलिस प्रशासन लोक सभा चुनाव के मद्देनजर समाज में शांति ब्यवस्था तथा किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना निषेध हेतु वाहनों की चेकिंग कर रही है, तो वही दूसरी तरफ देवास भोपाल फोर लेन सड़क प्रशासन के साथ मिल कर वाहन चालकों से सुरक्षा से सफर करने की अपील कर के साथ समाज में उचित न्याय प्रिय शासन व्यवस्था स्थापित करने हेतु मतो का महत्व समझाने के साथ मतदाताओं को अपने मत का उपयोग के लिए जागरूक कर रही है । देवास भोपाल फोर लेन सी एस आर प्रशासन ने बताया कि देवास भोपाल फोर लेन प्रशासन पुलिस प्रशासन के साथ मिल कर सुरक्षा अभियान के तहत सुरक्षा के लिए हाइवे पर जानें पूर्व सावधानियों से अवगत कराने के साथ दुर्घटना संभावित बिन्दु, जिसकी वजह से होने वाली दुर्घटनाओं की संभावना से अवगत करा रही है। देवास भोपाल फोर लेन एवं पुलिस प्रशासन सड़क सुरक्षा नियमों को वाहन चालकों के मध्य साझा करने के साथ जगह जगह सुरक्षा एहतियात नुक्कड़ सभा आयोजित कर रही है। डीबीसीपीएल सी एस आर प्रशासन का उद्देश्य समाज की दुर्घटना से रक्षा एवं सड़क सुरक्षा एवं मतदान को बढ़ावा देना है, ताकी आम जन नियम न पालन करने के दुष्परिणाम से अवगत हो साथ ही समाज में उचित न्याय प्रिय शासन व्यवस्था स्थापित किया जा सके, आए दिन हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!