RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

*आष्टा/सिद्दीकगंज*  – *थाना सिद्दीकगंज क्षेत्र में मंदिरों की घंटियों की चोरी का खुलासा – तीन आरोपी गिरफ्तार, 7 घंटियां बरामद, खरीददार दुकानदार भी गिरफ्तार*

 

*आष्टा/सिद्दीकगंज*  – *थाना सिद्दीकगंज क्षेत्र में मंदिरों की घंटियों की चोरी का खुलासा – तीन आरोपी गिरफ्तार, 7 घंटियां बरामद, खरीददार दुकानदार भी गिरफ्तार*

*दिनेश शर्मा आष्टा हलचल*

 

पुलिस अधीक्षक सीहोर  दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत एवं एसडीओपी आष्टा  आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना सिद्दीकगंज पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई।

दिनांक 26.06.2025 को थाना सिद्दीकगंज क्षेत्र अंतर्गत खाचरोद स्थित हनुमान मंदिर से मंदिर की घंटी चोरी होने की सूचना पर अपराध क्रमांक 116/2025, धारा 303(2) BNS के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक राजूसिंह बघेल के निर्देशन में उप निरीक्षक सूरज परिहार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण एवं मुखबिर सूचना के आधार पर दो संदिग्ध आरोपियों —
1. ब्रजमोहन वर्मा पिता जमना प्रसाद, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम सिद्दीकगंज

2. संतोष बारेला पिता स्व. प्रेमसिंह, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम सिद्दीकगंज —
को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

 

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खाचरोद हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों से घंटियां चोरी करना स्वीकार किया और बताया कि वे इन घंटियों को आष्टा में बेचते थे। आरोपियों की निशानदेही पर कुल 7 चोरी गई घंटियां बरामद की गईं।

घंटियां खरीदने वाले दुकानदार गौरव चन्द्रवंशी को भी गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में धारा 317(2) BNS की वृद्धि कर तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय आष्टा में पेश किया गया है।

अन्य मंदिरों से हुई चोरी की घटनाओं के संबंध में आरोपियों से पूछताछ के लिए माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड लिया जाएगा।

उक्त कार्यवाही में इन पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही:
उनि. सूरज परिहार, सउनि(क) लोकेश नेवारे, प्र.आर. धर्मेन्द्र ठाकुर, आर. राकेश डावर, आर. सुरेन्द्र राणा, आर. राहुल मांझी, आर. राहुल चौहान, आर. अम्बालाल, आर. जीवन, सै. राकेश पाल, सै. परमानंद वर्मा।

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!