RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

आष्टा । *सिविल अस्पताल में हुआ निःशुल्क नेत्र शिविर* *आष्टा युवा संगठन संस्था का *सराहनीय कदम*

आष्टा । *सिविल अस्पताल में हुआ निःशुल्क नेत्र शिविर*

*आष्टा युवा संगठन संस्था का *सराहनीय कदम*

*दिनेश शर्मा आष्टा हलचल*

आज आष्टा के सिविल अस्पताल में मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित गणेश माथुर के मार्गदर्शन में नि शुल्क नेत्र शिविर सदगुरु सेवा समिति आनंदपुर के द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें कुल 192 मरीजों की आँखों की जांच की गयी जिसमे से 69 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया,

जिन्हें आंनदपुर ऑपरेशन के लिए भेजा गया उक्त नेत्र शिविर में आष्टा युवा संगठन संस्था के द्वारा सभी हितग्राही को स्वल्पाहार, बिस्कुट ,नमकीन ,एवं पानी की बॉटल उपलब्ध कराई गई। उक्त नेत्र शिविर में नेत्र चिकित्सा सहायक सुरेश सेन, अनोखीलाल बामनिया एवं रवि गोस्वामी के द्वारा मरीजों के नेत्रों की जांच की गयी।


इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि उत्थान जी धरवा,संस्था प्रमुख आनंद गोस्वामी,रोहित तोमर ,अंकुश सोनी ,प्रकाश कुशवाह ,पवन राका,जयदीप महेश्वरी,आनंद शर्मा ,भविष्य राठौर सहित अस्पताल का स्टाफ उपस्थित रहा,

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!