RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

शराब पीकर कार चलाने पर , मोटर व्हीकल एक्ट में ऑल्टो कार जप्त , माननीय न्यायालय ने कार चालक पर 16000 का जुर्माना किया।

 

शराब पीकर कार चलाने पर , मोटर व्हीकल एक्ट में ऑल्टो कार जप्त , माननीय न्यायालय ने कार चालक पर 16000 का जुर्माना किया।

*दिनेश शर्मा आष्टा हलचल*

बीती 23.04.20250 आष्टा थाने ने शराब के नशे में कार चालक को बात करते हुए कार चालक सुनील पावर पिता हरिसिंह पवार निवासी खातेगांव देवास के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न धाराओं के अंतर्गत ऑल्टो कार को जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया था। इस मामले में दिनांक 22.05.2025 को माननीय न्यायालय आष्टा के द्वारा कार चालक सुनील पवार के विरुद्ध 16000 रूपए का mv act का उल्लंघन करने पर जुर्माना वसूला गया।

आष्टा पुलिस की नागरिकों से अपील वाहन चलाते समय शराब का सेवन न करे एवं यातायात नियमों को पालन करे।

नाम आरोपी सुनील पवार पिता हरिसिंह पवार निवासी खातेगांव देवास

अल्टो कार क्रमांक MP 04 CL 5932

विशेष भूमिका:
निरीक्षक गिरीश दुबे,
उपनिरीक्षक अविनाश भोपले

आरक्षक होविंद सिंह यादव एवं
थाना आष्टा का स्टाफ।

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!