RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

आष्टा – आपूर्तिकर्ता एजेंसी की अनुमति के बिना संचालित फ्यूल पंप पर की गई कार्रवाई ,4759 लीटर डीजल जब्त कर फ्यूल पंप किया गया सील* *डीजल की कीमत 3,33,130 रुपए हे*

 

*आष्टा – आपूर्तिकर्ता एजेंसी की अनुमति के बिना संचालित फ्यूल पंप पर की गई कार्रवाई ,4759 लीटर डीजल जब्त कर फ्यूल पंप किया गया सील*

*डीजल की कीमत 3,33,130 रुपए हे*

दिनेश शर्मा आष्टा हलचल*

कलेक्टर श्री बालागुरू के. के निर्देशानुसार जिला आपूर्ति अधिकारी श्री सुनील बोहित, सहायक आपूर्ति अधिकारी एवं जाँच दल द्वारा आष्टा के जावर जोड़ स्थित साहिल बायो फ्यूल पंप को आपूर्तिकर्ता एजेंसी की अनुमति के‍ बिना संचालित करने पर 4759 लीटर डीजल जब्त कर पंप को सील कर दिया गया है। जब्त किए गए डीजल की कीमत 03,33,130 रूपये है।

 

इसके साथ ही पंप से फ्यूल के सैंपल भी लिए गए। इसी प्रकार जांच दल द्वारा आष्टा के मालीबांया स्थित साईं फिलिंग स्टेशन (फ्यूल पंप) पर मूलभूत सुविधाएं नहीं पाने जाने आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!