RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

*आष्टा में पार्वती नदी पर बने नए ब्रिज के दोनों और डिवाइडर बनाने हेतु दिया ज्ञापन*

*आष्टा में पार्वती नदी पर बने नए ब्रिज के दोनों और डिवाइडर बनाने हेतु दिया ज्ञापन*

*दिनेश शर्मा आष्टा हलचल*ã

आष्टा के अलीपुर क्षेत्र और पुराना बस स्टैंड के मध्य बने नए ब्रिज के आसपास ठेकेदार द्वारा डिवाइडर नहीं बनाने से रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं। ओर हों रही घटनाएं  प्रशासन के संज्ञान में भी है। ओर इसके बाद भी इस गंभीर समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा हे , आपको बता अभी 4 दिन पहले दो बाइक की आमने सामने  हुई भिड़ंत में तीन युवक अति गंभीर रूप से घायल हो गए थे,  इस प्रमुख समस्या के अति शीघ्र निदान के लिए  बीते दिवस स्थानीय कांग्रेस के जिम्मेदार लोगों ने एक ज्ञान तहसीलदार पंकज पवैया को दिया । ज्ञापन में अपनी मांग रखते हुए बताया कि  आगे और दुर्घटनाएं न हो इस हेतु ठेकेदार को आदेश करे कि अतिशीघ्र अलीपुर क्षेत्र की और रेस्ट हाउस तक व पुराना बस स्टैंड की और जहां तक डिवाइडर नहीं वहां तक पक्के डिवाइडर बनावे जावे।

इस अवसर पर कांग्रेस नेता घनश्याम जांगड़ा,जिला कांग्रेस अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग तौसीफ उद्दीन,खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष फैज उद्दीन,अरबाज खान,माखन लाल धनवाल,बलवान सिंह ठाकुर,कैलाश मालवीय ,सहित नागरिक गण मौजूद रहे

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!