RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

*आष्टा युवा संगठन संस्था द्वारा नि शुल्क सकोरे वितरण ,ताकि पक्षियों को गर्मियों में प्यासा न रहना पड़े*

*आष्टा युवा संगठन संस्था द्वारा नि शुल्क सकोरे वितरण ,ताकि पक्षियों को गर्मियों में प्यासा न रहना पड़े*

  • *दिनेश शर्मा आष्टा हलचल*

आष्टा नगर में गर्मी का पारा अब 42 डिग्री पर पहुंच गया हे, ऐसी गर्मी में बेजुबानो को दाना पानी का संकट आ जाता है गर्मी में मानव हो या फिर पशु-पक्षी सभी को ठंडे जल की तलाश रहती है। लोगों के लिए तो जगह-जगह प्याऊ व नल के साथ ही पानी की उचित व्यवस्था मिल ही जाती है, लेकिन पक्षियों को पानी के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है। आष्टा युवा संगठन प्रमुख आनंद गोस्वामी ने बताया भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए सामाजिक संस्था आष्टा युवा संगठन द्वारा हर वर्ष पंछियों के लिए दाना पानी के लिए सकोरे टांगे जाते हे परन्तु इस वर्ष नि शुल्क सकोरे वितरण कार्यक्रम नगर के कालोनी चौराहे पर रखा गया ताकि लोग अपनी छत और बाल कनियो में पक्षियों के लिए सकोरे भरकर रखे ताकि इन बेजुबानों को पानी के लिए भटकन ना पड़े। एवं इस भीषण गर्मी में उन छोटे जीव पंछियों के प्राणों की रक्षा की जा सके। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रायसिंह जी मेवाड़ा,पार्षद रवि शर्मा,पंकज यादव,पार्षद तारा कटारिया,पार्षद विशाल चौरसिया,पार्षद तेजसिंह राठौर ,पत्रकार संजीव सोनी पांचम,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मीना सिंघी,पत्रकार संजय जोशी ,पत्रकार दिनेश शर्मा,पत्रकार अमित मकोड़ी,पत्रकार राजीव गुप्ता,पत्रकार संजय वर्मा,पत्रकार पत्रकार मोहित सोनी,पत्रकार संदीप छजड़ ,राजेश शर्मा ,मुकेश राठौर,संध्या बजाज,भगवती सोनी,संगीता शुक्ला,मंजू राठौर,विनीता महेश्वरी ,विपिन सिंघी,जितेन्द्र परमार,रोहित तोमर,पवन राका,अमन ताम्रकार,बसंत पाठक अंकुश सोनी,आनंद शर्मा,अशोक कुशवाह ,मनीष कुशवाह,अखिलेश पाटीदार,अभिराज पटारा ,जयदीप महेश्वरी,,वीर राजपूत,भविष्य राठौर,आदित्य जैन,संतोष शर्मा ने उपस्थित होकर सकोरे का वितरण किया।

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!