*आष्टा प्रकृति ने जिस स्थल को मुक्त हस्त से सुंदरता बक्शी हे उसी जगह पर निहत्थे सैलानियों पर धर्म पूछ कर आतंकियों द्वारा कायराना हमला कर अंधाधुंध गोलियां चला कर मारे जाने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के जख्म कब ओर कैसे भरेंगे यह सवाल आज हर भारतीय का आक्रोश बता रहा हे*
*दिनेश शर्मा आष्टा हलचल*
पूरे देश में उस कायराना घटना से रोष आक्रोश ओर गुस्सा हे, तभी कश्मीर से लेकर केरल तक लोग सड़क पर उतर कर आक्रोशित हो मुखरित हो रहे हे, विपक्षी दल भी मतभेद भुलाकर सरकार के साथ खड़े हो गए हे, मारे गए लोगों में, मध्यप्रदेश,महाराष्ट्र,गुजरात,उत्तरप्रदेश, ओडिशा हरियाणा,सहित अन्य राज्यों से आए पर्यटक शामिल थे।
आज आम जन के आक्रोश की बानगी आष्टा शहर में देखने को मिली,
शहर जहां आधी दोपहर पूर्णत बंद रहा , लोगो ने अपना कारोबार बंद रख कर आतंकी हमले में मारे गए लोगों की श्रद्धांजलि अर्पित की, वही अनाज मंडी के व्यापारियों ने पूरे दिन अपने व्यापार को बंद रख , आक्रोश जताया ।
इसी आक्रोश के चलते आज व्यापारी महा संघ ने बड़ी संख्या में अनाज मंडी गेट कन्नौद रोड पर एकत्रित होकर एक विशाल आक्रोश रैली पूरे शहर में निकाली, यह रेली मंडी गेट से आरंभ होकर कालोनी चौराहे से होकर बुधवार होते हुए प्रगति गली से सीधे बड़े बाजार पहुंची जहां उपस्थित जन समुदाय, जनप्रतिनिधि, ओर व्यापार महा संघ के सभी अध्यक्षों ने मिलकर आतंकी घटना में शामिल अपराधियों, ओर साजिश रचयिता पाकिस्तान के हुक्मरानों का पुतला जलाया, ओर पाकिस्तान मुर्दाबाद के खूब नारे लगाए ।
पुतला जलाने के पूर्व उपस्थित जन समुदाय की संबोधित करते हुए क्षेत्र के विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया व्यापारी महा संघ अध्यक्ष उपेश राठौर, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष कालू भट्ट, रवि सोनी,सराफा व्यवसायी, रविन्द्र रांका,आदि सम्मानित जनों से पाकिस्तान को ओर देश में रह रहे, काफिरों को चेतावनी देते हुए मंगलवार को हुए कायराना आतंकी हमले की निंदा की। साथ भारत सरकार ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, को विश्वास दिलाया कि आप कठोर से कठोर कार्यवाही करे पूरा देश आपके साथ खड़ा हे,बीते मंगलवार को जिस तरह से आतंकवादियों ने धर्म के आधार पर निहत्थे 28 लोगों को मारा, उसे देश कभी भुला नहीं पाएगा ।