RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

आष्टा नपा की कारगुज़ारियों की चर्चा अब सड़क पर, भाजपा समर्थित परिषद की नीति ओर नियत पर जब अपने ही उठाने लगे सवाल, तो लोगो का विश्वास करना लाजमी हो जाता हे ।

*हम तो कहेंगे ——!*
नपा की कारगुज़ारियों की चर्चा अब सड़क पर,
भाजपा समर्थित परिषद की नीति ओर नियत पर जब अपने ही उठाने लगे सवाल, तो लोगो का विश्वास करना लाजमी हो जाता हे ।

दिनेश शर्मा आष्टा हलचल
शहर की सफाई व्यवस्था हो , या घटिया निर्माण कार्य, नगरपालिका की कारगुज़ारियों के साथ साथ उसकी स्वार्थगत नीतियों का खुलासा अब नपा के जिम्मेदार पार्षद प्रतिनिधि सड़क पर आकर कुल कर आरोप लगा रहे हे, यह पहली बार नहीं हो रहा हे इससे पहले भी अन्य पार्षद प्रतिनिधि , खुल कर भ्रष्टाचार के आरोप सोशल मीडिया पर लगाते रहे हे,।
जहां तक आरोपों में सत्यता कितनी हे , इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता हे कि अपने ऊपर लग रहे गंभीर आरोपों को निराधार बताने के लिए अब ज़िम्मेदार भी सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं, लेकिन अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत, ।
सफाई देना भी इस बात का घोतक माना जाता है, कि धुआं वही से उठता हे जहां पर आग लगती हे
खुलकर लग रहे आरोप प्रत्यारोप के इस खेल ने नपा में बैठे जिम्मेदारों द्वारा किस किस तरह से भ्रष्टाचार किया जा रहा हे जनता भी अब समझने लगी हे, ओर सारा सारा खेल देखकर आज अपने निर्णय पर पछता भी रही हे।
हैरत होती हे अपनी कथित कारनामों में मशहूर हो चुकी नपा में जिम्मेदार इतना ज्यादा मशगूल हो गए हे कि शहरी क्षेत्र की सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण की जानकारी ओर कार्यवाही के लिए तहसील कार्यालय से भी एक पत्र भी नपा को मिल जाने के बाद भी ,जिम्मेदारों को राजनीतिक ओर सामाजिक प्रभावना आड़े आ रही है,ओर अतिक्रमण आज भी यथावत ही हे , जबकि इस अतिक्रमण को लेकर तहसील कार्यालय नपा को पत्र जारी कर चुकी हे
आपको बता दे नपा में फर्जी नामांतरण का खेल भी बहुत जोरो पर चल रहा हे ।
फिर चाहे बार बार वकील ही क्यों न बदलना पड़े, जिम्मेदार अधिकारी अपने स्वार्थ में ग्रसित होकर सब कुछ कर रहे हे, ओर बेचारे असहाय जायज हकदार नपा की इस कारगुज़ारी के चलते दर दर भटकने पर मजबूर हो रहे हे ।

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!