RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

*ट्रैफिक पुलिस की जिम्मेदारी निभा रही आष्टा थाने की पुलिस* *बुलेट से पटाखे फोड़ने वाले 14 बुलेट चालकों पर आष्टा पुलिस ने की चलानी कार्यवाही,

*ट्रैफिक पुलिस की जिम्मेदारी निभा रही आष्टा थाने की पुलिस*

*बुलेट से पटाखे फोड़ने वाले 14 बुलेट चालकों पर आष्टा पुलिस ने की चलानी कार्यवाही,

*आष्टा दिनेश शर्मा*

 

राष्ट्रीय यातायात सुरक्षा माह जनवरी 2025 जागरूकता अभियान के अंतर्गत आष्टा पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। , किंतु जिम्मेदार आष्टा की ट्रैफिक पुलिस की कार्यप्रणाली को देख कर लगता हे शायद ट्रैफिक व्यवस्था से ओर आवश्यक चालानी कार्यवाही से मानो कोई सरोकार ही नहीं हे ,
क्योंकि ट्रैफिक पुलिस रोजाना शहर के मुहानों पर खड़े रहकर चालानी कार्यवाही की औपचारिकता कर केवल अपना हित साधती नजर आती हे, ऐसे ट्रैफिक पुलिस की जिम्मेदारी पूरी तरह से आष्टा थाने की पुलिस निभा रही है। बीते दिवस भी पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग और अनुविभागीय अधिकारी आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश दुबे के द्वारा आज दिनांक 29/01/2025 को आष्टा पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई |

इस कार्यवाही में मुख्यतः जिन बुलेट मोटरसाइकिलों में पटाखे फोड़ने वाला मोडिफाइड साइलेंसर लगे थे । उन बुलेट मोटरसाइकिलों के साइलेंसर थाने पर बदलवाकर ओरिजिनल साइलेंसर लगवाने के उपरांत विधिवत चालानी कार्रवाई की गई |उक्त कार्यवाही के दौरान 14 बुलेट चालको पर चालानी कार्यवाही की गई।
1.MP37MR9136
2.MP37MZ4027
3.MP09QV2950
4.MP04ZM6803
5.MP37ZA1176
6.MP37MX0224
7.MP37MY3153
8.MP37ZG0586
9.MP04QC7908
10.MP37MR7524
11.MP37MX5191
12MP37MX 5191
13. बुलेट काले कलर बिना नंबर
14. बुलेट लाल कलर बिना नंबर

सराहनी भूमिका: -थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश दुबे, आर. संजय शर्मा, आरक्षक शिवराज चंद्रवंशी, आर. हरिओम मालवीय, आरक्षक मेहरबान, आरक्षक चेतन, आरक्षक विनोद आदि।

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!