RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

*नगरीय प्रशासन मंत्री श्री विजयवर्गीय का किया स्वागत*

*नगरीय प्रशासन मंत्री श्री विजयवर्गीय का किया स्वागत*
आष्टा। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने कालापीपल दौरा पर जाते समय अल्प समय के लिए बायपास स्थित पटेल होटल पर रूके जहां विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के नेतृत्व में स्वागत हुआ, तत्पश्चात्् नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षदगण कमलेश जैन, डॉ. सलीम खान, रवि शर्मा, अरशद अली द्वारा स्वागत किया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा नगर विकास के संबंध में नगरपालिका द्वारा बनाई गई कार्ययोजना से मंत्री श्री विजयवर्गीय को अवगत कराया, वहीं आगामी विस्तृत नगर विकास की योजनाओं को स्वीकृत कर धरातल पर उतारने का आग्रह जनप्रतिनिधि मंडल ने मंत्री श्री विजयवर्गीय से किया। इस अवसर पर राजेश बनवट, मुबीन शाह, अमित मूंूदड़ा, कमलेश विश्वकर्मा, मशरूर खां सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!