**मॉडिफाई साइलेंसर लगे बुलेट मोटरसाइकिल पर की गई कार्यवाही*
*Dinesh Sharma ashta halchal*
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग और श्रीमान अनुविभागी अधिकारी (पुलिस )श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र यादव एवं यातायात प्रभारी सूबेदार श्री ललित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई |
इस चालानी कार्रवाई में मुख्यतः बुलेट मोटरसाइकिल में लगे मोडिफाइड साइलेंसर पर कार्रवाई करते हुए यातायात पुलिस द्वारा जिन बुलेट मोटरसाइकिल वाहनों में वाहन चालक पटाखे फोड़ने वाला मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर बुलेट मोटरसाइकिल चलाते पाए गए उन बुलेट मोटरसाइकिलों के साइलेंसर थाने पर बदलवाकर ओरिजिनल साइलेंसर लगवाने के उपरांत विधिवत चालानी कार्रवाई करने के बाद ही छोड़ा गया | आमजन की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए वाहन चेकिंग में बुलेट मोटरसाइकिल वाहनों को चेक किया गया जिसमें कुल 09 बुलेट मोटरसाइकिलों पर मोडिफाइड साइलेंसर लगे हुए पाए गए जिनको आष्टा थाने पर बदलवा कर ओरिजिनल साइलेंसर लगवाने के बाद चालानी कार्यवाही की गई एवं वाहन चालकों को समझाइश दी आगे से ऐसे मोडिफाइड साइलेंसर ना लगवाएं जिससे आमजन को समस्या हो यातायात पुलिस कि यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी, इस कार्रवाई में थाना आष्टा व यातायात आष्टा का पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा |