RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

**मॉडिफाई साइलेंसर लगे बुलेट मोटरसाइकिल पर की गई कार्यवाही*

**मॉडिफाई साइलेंसर लगे बुलेट मोटरसाइकिल पर की गई कार्यवाही*

*Dinesh Sharma ashta halchal*

 


पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग और श्रीमान अनुविभागी अधिकारी (पुलिस )श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र यादव एवं यातायात प्रभारी सूबेदार श्री ललित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई |

इस चालानी कार्रवाई में मुख्यतः बुलेट मोटरसाइकिल में लगे मोडिफाइड साइलेंसर पर कार्रवाई करते हुए यातायात पुलिस द्वारा जिन बुलेट मोटरसाइकिल वाहनों में वाहन चालक पटाखे फोड़ने वाला मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर बुलेट मोटरसाइकिल चलाते पाए गए उन बुलेट मोटरसाइकिलों के साइलेंसर थाने पर बदलवाकर ओरिजिनल साइलेंसर लगवाने के उपरांत विधिवत चालानी कार्रवाई करने के बाद ही छोड़ा गया | आमजन की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए वाहन चेकिंग में बुलेट मोटरसाइकिल वाहनों को चेक किया गया जिसमें कुल 09 बुलेट मोटरसाइकिलों पर मोडिफाइड साइलेंसर लगे हुए पाए गए जिनको आष्टा थाने पर बदलवा कर ओरिजिनल साइलेंसर लगवाने के बाद चालानी कार्यवाही की गई एवं वाहन चालकों को समझाइश दी आगे से ऐसे मोडिफाइड साइलेंसर ना लगवाएं जिससे आमजन को समस्या हो यातायात पुलिस कि यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी, इस कार्रवाई में थाना आष्टा व यातायात आष्टा का पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा |

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!