RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

*आष्टा शराबियों, नशेड़ियों, or आवारा तत्वों के विरुद्ध पुलिस का विशेष एक्शन प्लान तैयार, कार्यवाही हुई हुईशुरु*

आष्टा
*सार्वजनिक स्थान को नशे का अड्डा बनाने वालों की खेर नहीं*
*आष्टा* *पुलिस ने चलाया विशेष अभियान* ।
*दिनेश शर्मा आष्टा हलचल*

सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा आदेशित किया गया है की जिले में आम जनमानस हेतु सुरक्षित वातावरण स्थापित किया जाए।
इसी तारतम्य में त्योहार खत्म होने के साथ आष्टा पुलिस ने चलाया विशेष अभियान। जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर नशा कर गदर करने वाले व असामाजिक तत्व के विरुद्ध आष्टा पुलिस विशेष अभियान चला रही है, जिसमें आष्टा शहर के सार्वजनिक स्थलो में काला तालाब, खेड़ापति मंदिर, मुखर्जी ग्राउंड , अनाज मंडी के अंदर और मण्डी के सामने वाला गार्डन , भोपाल नाका,एरिया आदि को चिह्नित किया गया हैं।
लगातार मिल रही शिकायतो पर एक्शन लेते हुए आष्टा एसडीओपी श्री आकाश अमलकर एवं थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र यादव द्वारा इस विशेष ओर शहर के चैनों अमन के लिए एक एक्शन प्लान तैयार किया गया है,जिसके तहत पहले चरण में चिन्हित स्थानों पर मोबाइल पार्टी में पुलिस बल लगाकर ऐसे स्थानो से शराबी,नशेड़ी व असामाजिक तत्वों को समझाइश देकर खदेड़ा जाएगा एवं नहीं मानने पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
*पहले दिन की गई कार्रवाही* :- एक्शन प्लान पर कार्रवाई करते हुए पहले दिन उक्त स्थान से ऐसे लोगों को समझाइश देकर हटाया गया एवं आइंदा सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने के संबंध में हिदायत दी गई नहीं मानने पर कानूनी कार्यवाही हेतु आगाह किया गया।

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!