RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

आष्टा शहर के मुझे चौराहे पर रोजाना लग रहा जाम , जिम्मेदार ट्रैफिक पुलिस शहर के बाहर वसूली में व्यस्त।

आष्टा
शहर के मुझे चौराहे पर रोजाना लग रहा जाम , जिम्मेदार ट्रैफिक पुलिस शहर के बाहर वसूली में व्यस्त।
दिनेश शर्मा आष्टा
इन दिनों किसान रबी की बोहनी की तैयारी में जुट गया हे, इसके लिए मंडी में अपना सोयाबीन विक्रय कर खाद बीज की खरीदी कर रहा हे ऐसे में रोजाना अदालत चौराहा, कॉलोनी चौराहा आदि मुख्य चौराहों पर जहां  भी खाद बीज की दुकान स्थित हे वहां रोजाना इन दिनों पूरी तरह से ट्रैफिक जाम  की स्थिति बार बार निर्मित होती हे  , किंतु जिम्मेदार अधिकारी एक ट्रैफिक पुलिस के भरोसे इन व्यस्त चौराहों की व्यवस्था को छोड़ कर  शहर के बाहरी किनारों पर अपने दल बल सहित चलानी कार्यवाही के नाम पर खड़े रहते हे , ऐसे में शहर  की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प हो  गई हे ।
आलम यह हे कि घंटों जाम की स्थिति बन रही हे पर कोई देखने वाला नहीं हे ।

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!