RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

*शासन के नियमो को और मौलिक सुविधाओ को दरकिनार कर चल रहे कोचिंग संस्थान* ।

*शासन के नियमो को और मौलिक सुविधाओ को दरकिनार कर चल रहे कोचिंग संस्थान* ।

*दिनेश शर्मा आष्टा हलचल*

आष्टा – विधार्थियों को लुभावने सपने दिखा कर उनसे मोटी फीस वसूलने का कोचिंग सेंटरों का ट्रेंड चल रहा हे जो आष्टा नगर में बिना किसी रोक टोक के धड़ल्ले से चल रहा हे विधार्थियों को स्कूल से दूर कर अपनी कोचिंग पर बुलाने का सिलसिला पिछले कई वर्षो से चल रहा हे इस संबंध में अशासकीय विद्यालय संगठन आष्टा के सदस्य ने आज अनुविभागीय अधिकारी महोदय से भेट कर उन्हे इस विषय से अवगत कराया ।
आपको बता दे की जिस प्रकार एक निजी स्कूल शासन से मान्यता प्राप्त कर विधार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर स्कूल का संचालन करते हे उसी प्रकार कोचिंग सेंटरों की भी शासन से मान्यता प्राप्त करना जरूरी होती है लेकिन नगर में चल रहे कई दर्जनों कोचिग संस्थान अपनी मर्जी से मर्जी के मालिक बने हुए हे जिनके पास न तो मान्यता हे न ही शासन के नियमानुसार जरूरी सुविधाएं हे पिछले दिनों देश की राजधानी में दिल्ली में कोचिंग सेंटर में हुए हादसे से किसी भी प्रकार का सबक नही लिया ।

अग्निशमन यंत्र,बैठने के लिए पर्याप्त जगह,पीने के लिए शुद्ध जल,बालक ,बालिकाओं के लिए अलग अलग शौचालय,प्रवेश फार्म भरकर एडमिशन देना,फीस की रसीद,अलग अलग विषयो की फीस को नोटिस बोर्ड पर चस्पा करना,निशक्तो के लिए रैंप जैसी जरूरी सुविधाओ से विहीन नगर के कोचिंग संस्थान सुबह से ही अपनी कक्षाएं प्रारंभ कर देते है। जो देर रात्रि तक चलती रहती हे
इन सबसे महत्वपूर्ण पढ़ाने वाले शिक्षकों की योग्यता क्या आपने सोचा हे जो आपके बच्चो को पढ़ा रहे हे वे कितने पढ़े लिखे हे विज्ञान विषय से स्नातक और पढ़ा रहे गणित और गणित में स्नातक पढ़ा देते हे अंग्रेजी ये केसे संभव हे कुछ तो कॉमर्स से स्नातक करने वाले गणित जैसे विषय पड़ा रहें हे।

फिजिक्स में सो प्रतिशत अंक दिलाने का लालच देने वाले कोचिंग संचालक के कितने अंक हे उनकी अंकसूची को एक बार पालकों को जरूर देखना चाहिए ।

कुछ कोचिंग संस्थान तो विधार्थियों को गाइड,कुंजी, जेसी आवश्यक सामग्री भी बेच रहे हे । जब आपने इतना अच्छा पढ़ाया हे तो गाइड और कुंजी की क्या आवश्यकता हे ये भी विचारणीय है

स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया की शिकायत पर नए आदेशानुसार 16 वर्ष से कम आयु के बच्चो को कोचिंग पढ़ाने की अनुमति नहीं हे जिसकी अवहेलना पूरे नगर में खुले आम हो रही हे और प्रशासन खुली आंखों से सब कुछ देख रहा हे ।

बात करे शिक्षा विभाग की तो लगता है उनको इस विषय से कुछ लेना देना ही नही हे अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर की बात कहकर टाल दिया जाता हे । बच्चो की संख्या कक्षाओं में लगातार कम हो रही हे या फिर कुछ समय के लिए ही स्कूल में आते ही विधार्थी फिर कोचिंग जाने के नाम पर छुट्टी दे दी जाती है ।

 

शासन द्वारा योग्य और अनुभवी शिक्षको की भर्ती की जाती है जिनकी व्यापम द्वारा परीक्षा पास कर पढ़ाने वाले विषय सौंपे जाते हे पर ये समझ से परे हे की शासन ने जिन्हे योग्य मानकर नोकरी दी हे उनसे ज्यादा योग्य तो वे कोचिंग संचालक नजर आ रहे हे जो परीक्षा पास ही नही कर पाए और कोचिंग सेंटर चला रहे हे जिनके पास स्कूल के अध्यापक पढ़ने जाने के लिए स्कूल के समय में ही बच्चो को छुट्टी दे देते हे एक बार हर स्कूल की सुबह और शाम दोनो टाइम की अटेंडेंस लेने से ये अंदेशा यकीन में बदल जायेगा ।

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!