- *राजस्व मंत्री ने नायब तहसीलदार को मंच से किया निलंबित*
*दिनेश शर्मा आष्टा हलचल*
मंच से राजस्व मंत्री श्री वर्मा के संबोधन के दौरान ग्राम निपानिया के किसान श्री रमेश द्वारा समय सीमा में सीमांकन नहीं होने की शिकायत करने पर राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने मंच से ही नायब तहसीलदार सुश्री चंचल जैन को निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी उत्कृष्ट कार्य करेंगे उन्हें सम्मानित किया जाएगा तथा जो अधिकारी-कर्मचारी कार्य में लापरवाही करेंगे उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।