RNI NO MPHIN/2023/91045

प्रधान संपादक:- श्री दिनेश शर्मा
मुख्य संपादक:- श्री पीयूष शर्मा

आष्टा *शिक्षा विभाग का ढुल मूल रवैए के चलते बरगद जड़ हो चुके जनशिक्षक,ओर bac हुए तानाशाह* । *सरकारी स्कूलों के साथ साथ निजी स्कूल संचालक हो रहे परेशान वही योग्यता बेबस नजर आ रही है*। *व्यवस्था देख लगता हैं पूरे कुएं में ही भांग घुली हुई है?*

आष्टा
*शिक्षा विभाग का ढुल मूल रवैए के चलते बरगद जड़ हो चुके जनशिक्षक,ओर bac हुए तानाशाह* ।

*सरकारी स्कूलों के साथ साथ निजी स्कूल संचालक हो रहे परेशान वही योग्यता बेबस नजर आ रही है*।
*व्यवस्था देख लगता हैं पूरे कुएं में ही भांग घुली हुई है?*

दिनेश शर्मा आष्टा

आष्टा – ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पूरे जिले में लगभग 114 जन शिक्षक और लगभग 25bac कार्य कर रहे हैं, जो कि अपनी अपनी तहसील मैं पूरे समय स्कूलों के निरीक्षण के नाम पर, या brcc ओर beo कार्यालय में जम कर भारी नावा पीट रहे है। मजे कर रहे है। ओर अपनी कुर्सी बचाए रखने के लिए
जिम्मेदारो को भी संतुष्ट करते होंगे? वरना क्या वजह हो सकती है की काउंसलिंग में चयनित योग्य शिक्षक आज भी अपनी बारी आने का वर्षो से इंतजार कर रहे हैं।
वही व्यवस्था में पूरी तरह से रंग कर बरगद जड़ हो चुके यह जनशिक्षक ओर bac बेखौफ होकर मजे मार रहे है। ओर जिम्मेदार सभी यह पूरा खेल रंग मंच पर हो रहे नाटक की भांति चुपचाप देख रहे हे। विभाग के कर्णधारों की तानाशाही रवैया से पीड़ित एक निजी स्कूल के हेडमास्टर ने आष्टा ब्लाक शिक्षा अधिकारी को शिकायती आवेदन भी दिया, ओर जिम्मेदारों से अनुरोध किया है की किस तरह से bac स्कूल संचालकों को परेशान करते है , यही हाल जनशिक्षकों के भी है जो शहरी क्षेत्र के अलावा खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में निरीक्षण के नाम पर खुलकर निजी स्कूल संचालकों, ओर सरकारी स्कूलों में धोस धपट कर अपना स्वार्थ सिद्ध कर रहे है ।
ऐसा भी नहीं की ब्लाक स्तर पर जिम्मेदार अधिकारी इनकी करतूतों को न जानते हो, पर सबका मोन बहुत कुछ सोचने पर विवश करता है ?
जन शिक्षक और bac जिस तरह से मनमानी करते रहते है उससे भी अंदाजा लगता है की कही लक्ष्मी कांत का संगीत का सभी पूरे मजे के साथ आनंद ले रहे है?
क्योंकि किसी विभाग में जब पूरे कुएं में ही भांग घुल जाती है तो इस तरह के नजारे देखना और मिलना आम बात हो जाती है।
आपको बता दे इस मामले में चल रही भारी अनियमितता को लेकर जब हमने जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर से संपर्क किया तो उन्होंने इस मामले को लेकर अपनी जिम्मेदारी को सिरे से नकार दिया,उन्होंने इस मामले की गेंद जिला समन्वयक अधिकारी (डीपीसी)के पाले में फेंक दी, वही व्यवस्था में बदलाव को लेकर जिला कलेक्टर को भी जिम्मेदार बता दिया ।
वही जब डीपीसी आर आर उईके से बातचीत की तो उन्होंने और आगे बढ़ते हुए कह दिया की हम कई बार प्रयास कर चुके है किंतु बहुत हद तक स्थानीय राजनीति भी हमारी व्यवस्था को प्रभावित करती है। अभी हमने फिर नोट शीट तैयार कर भेज दी है, निर्णय कलेक्टर साहब को करना है, पूरी प्रक्रिया वही से संपादित होती है ।जैसे ही आदेश आएगा, हम तुरंत नई काउंसलिंग करेंगे ।

Recent Posts

प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

आष्टा -आपदा को किस तरह अवसर में बदला जा सकता है,इसके लिये प्रधानमंत्री पूरे देश के लिये ही नही विश्व के प्रेरणा स्त्रोत है-गोपालसिंह इंजीनियर, प्रधानमंत्री के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय भाजपाइयों ने अस्पताल में रक्त शिविर लगा रक्त दान किया, वही महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ, ओर जनपद एवं सांदीपनी विद्यालय में स्वछता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम लगा कर अभियान का विधायक ने किया शुभारम्भ।

error: Content is protected !!