*डाक्टर हीरा दलोद्रिया हुए सम्मानित*
*सामुदायिक कार्यों में हमेशा निभाते है अग्रणी भूमिका*
आष्टा/दिनेश शर्मा
डाक्टर हीरा द्लोद्रिया को की कभी अपनी पहचान के मोताज नही रहे,
सिविल अस्पताल आष्टा में रहकर वर्षो अपनी स्वास्थ सेवाओ से हजारों लोगो को मौत के मुंह से बाहर निकालने वाले डाक्टर हीरा दलोद्रिया आज शासकीय सेवा निर्वती के बाद भी आष्टा शहर के लिए खासकर दिल के मरीजों के लिए वरदान बन हुए हैं।
अपने सरल और सहज व्यवहार के धनी डाक्टर हीरा दलोद्रिया एक बार फिर अपनी सेवाओ के चलते सम्मानित हुए हैं, यह आष्टा शहर के लिए गौरव की बात है।
आपको बता दे बीते दिनों rssdi वार्षिक सम्मेलन में 22 सितंबर को जबलपुर में 40 वर्षो से अधिक सामुदायिक सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य के लिए डाक्टर हीरा दलोद्रिया को सम्मानित किया गया ।
इस उत्कृष्ट सम्मान के लिए डाक्टर दलोद्रिया के सभी मित्रो ,ओर शुभचिंतकों ने बधाई दी।